SSC के द्वारा निकली CHSL पदों पर भर्ती, 3000 से अधिक पदों के लिए होगी परीक्षा
BREAKING
जीरो बर्निंग, डबल अर्निंग! मान सरकार का एक्शन प्लान-2025! पराली अब ‘हरा सोना’, पंजाब का किसान बनेगा स्मार्ट बिज़नेसमैन पंजाब बना ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब! अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का बढ़ा भरोसा, युवाओं को रोजगार और कारोबारियों को नए मौके! पंजाब बना ग्लोबल इन्वेस्टमेंट हब! अंतरराष्ट्रीय कंपनियों का बढ़ा भरोसा, युवाओं को रोजगार और कारोबारियों को नए मौके! धुआं-धुआं हुआ रावण; पंचकूला में लंकेश के 180 फीट पुतले का दहन, चंडीगढ़ 46 में 101 फीट ऊंचा पुतला जला, मेघनाद-कुंभकरण भी जले धुआं-धुआं हुआ रावण; पंचकूला में लंकेश के 180 फीट पुतले का दहन, चंडीगढ़ 46 में 101 फीट ऊंचा पुतला जला, मेघनाद-कुंभकरण भी जले

SSC के द्वारा निकली CHSL पदों पर भर्ती, 3000 से अधिक पदों के लिए होगी परीक्षा

 कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अधिसूचना जारी कर दी है और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

 

ssc chsl 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने अधिसूचना जारी कर दी है और संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (CHSL) परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण-सह-आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार SSC CHSL 2025 के लिए 18 जुलाई तक ssc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

 

3000 से अधिक पदों पर होगी भर्ती

 

इस साल एसएससी सीएचएसएल लगभग 3,131 रिक्तियों के लिए आयोजित किया जाएगा। एसएससी ने कहा कि रिक्तियों की अंतिम संख्या नियत समय में निर्धारित की जाएगी और यदि कोई हो तो अपडेट की गई रिक्तियों के साथ-साथ पद और श्रेणीवार विवरण ssc.gov.in पर नियत समय में साझा किया जाएगा।

  • ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि: 23 जून से 18 जुलाई (रात्रि 11 बजे तक)
  • ऑनलाइन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि और समय: 19 जुलाई (रात्रि 11 बजे)
  • आवेदन पत्र में सुधार और सुधार शुल्क के भुगतान की तिथियां: 23 से 24 जुलाई (रात 11 बजे)
  • टियर-I (कम्प्यूटर आधारित परीक्षा) का कार्यक्रम: 8 से 18 सितंबर
  • टियर-II (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) का कार्यक्रम फरवरी-मार्च, 2026

क्या है एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया?

उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2026 को 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात केवल वे उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं जिनका जन्म 2 जनवरी 1999 से पहले और 1 जनवरी 2008 के बाद न हुआ हो। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी। उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय और कर्मचारी चयन आयोग में डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ)/डीईओ ग्रेड 'ए' पद के लिए अभ्यर्थियों को गणित विषय के साथ विज्ञान स्ट्रीम में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। एलडीसी/जेएसए और डीईओ/डीईओ ग्रेड 'ए' (विभाग/मंत्रालय में डीईओ को छोड़कर) पद के लिए उम्मीदवारों को कक्षा 12 उत्तीर्ण होना आवश्यक है।