RBSE का रिजल्ट हुआ जारी, जाने रिजल्ट डाउनलोड करने की विधि
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

RBSE का रिजल्ट हुआ जारी, जाने रिजल्ट डाउनलोड करने की विधि

 राजस्थान बोर्ड की ओर से किसी भी समय बहुप्रतीक्षित 10वीं और 12वीं रिजल्ट्स की घोषित हो सकता है।

 

rajresults-nic-in: राजस्थान बोर्ड की ओर से किसी भी समय बहुप्रतीक्षित 10वीं और 12वीं रिजल्ट्स की घोषित हो सकता है। RBSE मई के तीसरे सप्ताह में राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणामों की घोषणा कर सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in या फिर rajresults.nic.in के अलावा यहां एनबीटी पर भी आपको अपने रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करने का ऑप्शन मिल रहा है। राजस्थान बोर्ड के जो छात्र नीचे दिए लिंक पर रिजल्ट देखना चाहते हैं, वह रिजल्ट आने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट काम ना करने पर भी इस लिंक पर परिणाम देख सकते हैं।

 

SMS के जरिए भी कर सकते है रिजल्ट डाउनलोड

 

यानी अगर ऑफिशियल वेबसाइट rajresults.nic.in या फिर rajeduboard.rajasthan.gov.in कोई काम न करे, SMS पर भी परिणाम ना मिले, तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप ऊपर दिए लिंक की मदद से अपना 10वीं और 12वीं का राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं। नतीजे आते ही आपको आपका परिणाम आपके मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर मिल जाएगा। या फिर बाद परिणाम आ जाने के बाद भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसे में इस खबर का लिंक अपने पास सेव कर लें।

 

कब होगी कंपार्टमेंट परीक्षा?

अब सवाल है कि राजस्थान बोर्ड में कंपार्टमेंट परीक्षा कब होगी। आपको बता दें कि यदि किसी छात्र के एक या दो विषयों में 33 फीसदी से कम अंक आते हैं, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। दो से अधिक विषयों में 33 फीसदी से कम अंक होने पर छात्र को फेल माना जाएगा। इसके लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। यदि कोई छात्र किसी विषय में फेल हो जाता है, तो उसे सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी। छात्र सितंबर 2025 में यह परीक्षा देंगे। इसके लिए छात्रों को 600 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं, प्रैक्टिल विषय के लिए अलग से शुल्क देना होगा।