Rape accused brought from Assam absconded from police custody

असम से लाया गया दुष्कर्म का आरोपी पुलिस हिरासत से फरार, एक पुलिस कर्मी सस्पेंड, एसएचओ से जवाब तलब

Rape accused brought from Assam absconded from police custody

Rape accused brought from Assam absconded from police custody

Rape accused brought from Assam absconded from police custody- पंचकूला। एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ कई दिनों से दुष्कर्म करने और नेपाल भागने के बाद असम में जाकर छिपा आरोपी शुक्रवार को पंचकूला पुलिस की गिरफ्त से फरार हो गया। मोहम्मद तौसीफ आलम का देर शाम तक पुलिस को सुराग नहीं मिला। उसकी तलाश के लिए डीसीपी सृष्टि गुप्ता ने विशेष जांच टीमें बिहार स्थित आरोपी के गांव तलवाड़ी, पुलिस स्टेशन तहसील दिघलबैंक, जिला किशनगंज समेत कई अन्य ठिकानों पर रेड कर रही हैं। उधर, आरोपी के फरार होने के बाद पुलिस विभाग ने एक कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया जबकि एसएचओ से इस लापरवाही को लेकर जवाब तलब किया गया है। 

पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार आरोपी 6 दिनों के रिमांड के दौरान थाना पिंजौर में बंद था। उसे रिमांड खत्म होने के बाद अदालत में पेश किया जाना था। इससे पहले ही आरोपी मोहम्मद तौसीफ आलम शुक्रवार सुबह 7 बजे संतरी को शौचालय जाने का बहाना बना कर थाने की छत पर चला गया और वहां से नीचे कूदकर फरार हो गया। कई घंटे बीतने के बाद भी पुलिस देर शाम तक आरोपी को तलाश नहीं पाई।

पिंजौर थाना की टीम के अलावा सभी क्राइम ब्रांच की टीमे लगातार आस-पास के क्षेत्रो में लगातार छापेमारी कर रही है। सभी रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व प्रमुख स्थानो पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा आरोपी के गृह जिला किशनगंज बिहार के लोग भी यहां पिंजौर में रहते है उनसे भी पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी के परिवार के सदस्यों के बारे भी पता किया जा रहा है ताकि उनके जरिये आरोपी का कोई सुराग हाथ लग सके। थाना प्रभारी पिंजौर इंस्पेक्टर बच्चू सिंह का मानना है कि हमारी टीम पूरे प्रयासो के साथ आरोपी की तलाश में है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्त में लिया जाएगा।

असम के कोकराइच से लगाया था पकड़ कर

पॉक्सो एक्ट के तहत फरार चल रहे आरोपी को असम के कोकराझार से गिरफ्तार किया गया। सब इंस्पेक्टर कमलजीत सिंह व महिला एएसआई अनिता ने लगातार रेड कर आरोपी को दबोचने में सफलता हासिल की थी। 

एक साल पहले नाबालिग हुई थी लापता

पीड़िता नाबालिग के पिता ने 9 जुलाई 2024 को पिंजौर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि उनकी 15 वर्षीय बेटी बिना बताए घर से चली गई। पुलिस जांच के दौरान यह खुलासा हुआ कि आरोपी पंचकूला में जहां रहता था, वहीं पास में पीड़िता की एक सहेली का घर था। इसी दोस्ती के माध्यम से आरोपी की पीड़िता से जान-पहचान हुई और आरोपी उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।

आरोपी लुधियाना, आंध्रप्रदेश और फिर नेपाल गया

पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी पीड़िता को लुधियाना (पंजाब), विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश), किशनगंज और नेपाल जैसे विभिन्न स्थानों पर ले गया, जहां उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया गया। इस दौरान परिजनों को एक सुराग मिला, जिसके आधार पर पीड़िता को किशनगंज से सकुशल बरामद कर लिया गया, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गया था। काफी प्रयासों के बाद पुलिस ने 18 जुलाई को आरोपी को असम के कोकराझार से गिरफ्तार किया।