Rajasthan Roadways Bus Fell Into Haryana Canal: हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बस नहर में गिरी; जयपुर जा रही थी

हरियाणा में रोडवेज बस नहर में गिरी; दिल्ली से जयपुर जा रही थी, अचानक हाईवे से फिसली, यात्रियों में अफरा-तफरा मची

Rajasthan Roadways Bus Fell Into Haryana Canal

Rajasthan Roadways Bus Fell Into Haryana Canal

Rajasthan Roadways Bus Fell Into Haryana Canal: हरियाणा के रेवाड़ी जिले में शुक्रवार सुबह राजस्थान रोडवेज की एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गई। बस दिल्ली-जयपुर हाईवे से फिसल अचानक नहर में जा गिरी। इस दौरान बस में मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरा मच गई। हादसे में कई यात्री घायल हुए हैं। लेकिन बताया जा रहा है कि, कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं है। वहीं यह गनीमत रही है कि, हादसे में किसी की जान भी नहीं गई। फिलहाल सभी घायलों का उपचार कराया गया है। हादसे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस हादसे की जांच-पड़ताल कर रही है। बस को क्रेन द्वारा नहर से बाहर निकलवाया गया है।

दिल्ली से जयपुर जा रही थी बस

मिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान रोडवेज की यह बस राजधानी दिल्ली से जयपुर जाने के लिए निकली थी। इस दौरान जब बस आगे चलकर हरियाणा के रेवाड़ी जिले में आई तो उसके साथ हादसा हो गया। बस के साथ यह हादसा रेवाड़ी जिले में उस वक्त हुआ जब वह दिल्ली-जयपुर हाईवे पर चलते हुए कसौला थाना एरिया के नजदीक पहुंची। यहां बस अचानक असंतुलित हो गई और हाईवे के पास गुजर रही नहर में जा गिरी। हालांकि, बस पूरी तरह से नहर में नहीं गिरी। इसके चलते भी एक बड़ा बचाव हो गया। बताया जाता है कि, हादसे के समय बस में 40 के करीब यात्री सवार थे।

बस का संतुलन कैसे बिगड़ा? पुलिस पता कर रही

हादसे की शुरुवाती जांच में जहां बस के संतुलन बिगड़ने की बात सामने आई है तो वहीं अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि बस का संतुलन आखिर कैसे बिगड़ा? मौके पर पहुंची कसौला थाना पुलिस पूरे हादसे की जांच में जुटकर हादसे की असली वजह पता लगा रही है। पुलिस बस के चालक के बयान दर्ज करेगी कि बस असंतुलित कैसे हुई?

यह भी पढ़ें- हरियाणा में SP की धूम-धड़ाके से विदाई; IPS अर्पित जैन के लिए दनादन बजे बैंड-बाजे और ढोल, फूलों से सजी शाही कार में ले जाए गए