Rachael Haynes Retirement: ऑस्ट्रेलिया की उप-कप्तान ने संन्यास की घोषणा से सबको चौंकाया, वर्ल्ड कप टीम का थी हिस्सा

ऑस्ट्रेलिया की उप कप्तान ने संन्यास की घोषणा से सबको चौंकाया, वर्ल्ड कप टीम का थी हिस्सा

Rachael Haynes Retirement

Rachael Haynes Retirement

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की उप-कप्तान राचेल हेंस ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. उनका इंटरनेशनल करियर साल 2009 में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच से शुरू हुआ था और अगस्त 2022 में भारत के खिलाफ आखिरी मैच T20I के तौर पर खेलकर खत्म हुआ. 13 साल के इस लंबे इंटरनेशनल क्रिकेट सफर में राचेल हेंस ने कई उपलब्धियां दर्ज की, जिनमें वर्ल्ड कप जीतने से लेकर एशेज सीरीज जीतने जैसी कामयाबी दर्ज रही. हालांकि, अब उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम की उप-कप्तान रहते संन्यास का फैसला किया है, तो आखिर क्यों?

संन्यास लेते हुए हेंस ने क्या कहा?

दरअसल, इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ने का फैसला करना राचेल हेंस का निजी फैसला रहा. उन्होंने संन्यास लेते हुए कहा, ” मेरे करियर में जो मेरे टीम मेट बने, उनकी वजह से ही मैं इतना लंबा खेल सकी. आप सबने मुझे हर दिन प्रेरित किया. मैंने अपने उन तमाम टीम मेट से काफी कुछ सीखा है, फिर चाहे वो सीख मुझे ऑन फील्ड मिली हो या ऑफ फील्ड. इस सीख ने मुझे क्रिकेट का भरपूर आनंद लेने और सबसे अहम ये कि एक बेहतर इंसान बनाने में मदद की.”

यह पढ़ें -सनथ जयसूर्या ने झटके 4 विकेट, श्रीलंका लीजेंड्स ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत

ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा उप-कप्तान रहीं हेंस अपनी टीम की कमान भी संभाल चुकी हैं. उन्होंने साल 2017 के वनडे वर्ल्ड कप में ये काम किया था, जब मेग लैनिंग को कंधे की इंजरी हुई थी.

13 साल, 138 पारियां और 3800 से ज्यादा रन

राचेल हेंस का इंटनेशनल करियर 13 साल का रहा. इस दौरान उन्होंने इंटरनेशनल पिच पर 138 पारियां खेली, जिसमें 3818 रन बनाए. उनके नाम दो इंटरनेशनल शतक हैं, जो कि क्रिकेट के वनडे फॉर्मेट में आए हैं. हालांकि, इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी राचेल हेंस वुमेन्स बिग बैश लीग में खेलती दिखेंगी.

7 अगस्त 2022 को भारत के खिलाफ खेला आखिरी मैच

राचेल हेंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलते हुए 4 T20 वर्ल्ड कप, 2 वनडे वर्ल्ड कप, एक कॉमनवेल्थ गेम्स गोल्ड मेडल और 3 एशेज के खिताब जीते हैं. उन्होंने अपना पहला इंटरनेशनल मैच अगर 7 जुलाई 2009 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था तो आखिरी मैच 7 अगस्त 2022 को भारत के खिलाफ बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में T20I के तौर पर खेला. और, उसी मैच के ठीक 38 दिन बाद हेंस ने अब अपने रिटायरमेंट की घोषणा की है.