Punjabi singer Jawanda's movie will be released:पंजाबी सिंगर जवंदा की मूवी होगी रिलीज, सिद्धू मूसेवाला की तरह परिवार ने लिया फैसला

पंजाबी सिंगर जवंदा की मूवी होगी रिलीज, सिद्धू मूसेवाला की तरह परिवार ने लिया फैसला

Punjabi singer Jawanda

Punjabi singer Jawanda's movie will be released:

Punjabi singer Jawanda's movie will be released: पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा जल्द ही बड़े पर्दे पर दिखेंगे। उनकी फिल्म यमला को रिलीज करने की तैयारी शुरू हो गई है। परिवार की ओर से सोशल मीडिया पर इस फिल्म से जुड़ा पोस्ट डालकर संकेत दिए गए हैं। फिल्म की शूटिंग साल 2019 में हुई थी उन्होंने डायरेक्टर को मैसेज भी भेजा है। परिवार की ओर से इमोशनल मैसेज भी शेयर किया है। जिसमें लिखा- एक फनकार इस दुनिया को अलविदा कह जाता है, लेकिन उसकी कला हमेशा जीवित रहती है।

बता दें कि 27 सितंबर को राजवीर जवंदा बाइक पर बद्दी से शिमला जा रहे थे। रास्ते में पिंजौर के पास 2 सांडों की लड़ाई से बचने की कोशिश में उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। वह 11 दिन मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती रहे। 12वें दिन उन्होंने 35 साल की उम्र में दम तोड़ दिया था।

राजवीर जवंदा के परिवार की तरफ से उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट में लिखा गया है कि एक फनकार इस दुनिया को अलविदा कह जाता है, लेकिन उसकी कला हमेशा जीवित रहती है। हम उस यमले को उसकी कला के माध्यम से हमेशा जीवित रखेंगे। जल्दी ही ये यमला मूवी आपके सिनेमा घरों में मिलेगी।