पंजाब में एक्साइज विभाग की टीम पर हमला; नशा तस्करों ने घेरकर किया अटैक, छापेमारी करने पहुंची थी, कई कर्मी गंभीर घायल

Punjab Excise Team Attack

Punjab Excise Team Attack Crime Breaking News

Punjab Excise Team Attack: पंजाब में नशा तस्करों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई जारी है। लेकिन फिर भी तस्करों के हौंसले इतने बुलंद हैं कि वह सिस्टम पर ही हमला कर रहे हैं। दरअसल, लुधियाना जिले से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां छापेमारी करने पहुंची एक्साइज विभाग की टीम को घेरकर नशा तस्करों ने हमला किया। इस हमले में 3 से 4 एक्साइज कर्मचारी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जाता है कि, हमले की यह घटना लुधियाना के जनकपुरी इलाके की है। एक्साइज विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की एक टीम यहां छापेमारी करने के लिए आई हुई थी। लेकिन टीम की इस कार्रवाई के बीच नशा तस्करों के गिरोह ने टीम को घेर लिया और हमला कर दिया। जिससे एक्साइज विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की जान खतरे में पड़ गई। वहीं हमले की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस इस घटना को लेकर आगामी कार्रवाई कर रही है।

नशा तस्करों की कमर तोड़ रही मान सरकार

मालूम रहे कि, सीएम भगवंत मान ने पंजाब में भ्रष्टाचार के साथ-साथ नशे के खिलाफ भी बड़ी जंग छेड़ रखी है। पंजाब में नशे के खात्मे और नशा तस्करों के खिलाफ युद्ध स्तर पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। पिछले दिनों नशा तस्करों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन भी लिया गया। इसके अलावा पूरे पंजाब में सर्च ऑपरेशन और रेड कर अलग-अलग स्थानों से नशा तस्करों को उठाया गया। मान सरकार ने चेतावनी दी है कि या तो नशा तस्कर नशे की तस्करी छोड़ दें या फिर पंजाब।