कुत्ते ने युवक को काटा, कुत्ते की मौत; हरियाणा से आया हैरान करने वाला मामला, युवक बोला- दुकान के पास से हटाने पर किया था हमला

Haryana Panipat Dog Dies After Bites Man Viral News
Dog Dies After Bites Man: इस दुनिया से आजकल अजब-गज़ब मामले सामने आ रहे हैं। कहीं इंसान को काटने या इंसान के काटने के बाद सांप की मौत हो जा रही है तो कहीं कुत्ते की। दरअसल, हरियाणा के पानीपत जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक को काटने के बाद कुत्ते की ही मौत हो गई। जबकि युवक सही-सलामत है। कुत्ते के काटने पर वह जख्मी जरूर हुआ है। जिसका इलाज उसने अस्पताल जाकर कराया है। युवक एक दुकानदार है। यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दुकान के पास से हटाने पर किया था हमला
दरअसल, यह पूरा मामला पानीपत के महावीर बाजार का है। जहां युवक की दुकान है। बताया जाता है कि, युवक जब दुकान पहुंचा तो यह कुत्ता वहां बैठा हुआ था. युवक ने जब इसे वहां से हटाने की कोशिश की तो इसने हमला कर दिया और काट लिया। वहीं युवक को काटने के कुछ देर बाद ही यह कुत्ता मरा हुआ पाया गया। युवक का कहना है कि, यह समझ नहीं आ रहा है कि कुत्ते की मौत कैसे हुई है? वह मरा हुआ मिला है। युवक का कहना है कि मौत की कुछ और वजह भी हो सकती है। यह कुत्ता दुकान पर आने वाले ग्राहकों को भी काटने दौड़ता था।