सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय अमृतसर द्वारा टाउन हॉल मीटिंग का सफल आयोजन

Town Hall Meeting by Central Bank of India

Town Hall Meeting by Central Bank of India

अमृतसर, 27 अगस्त 2025। Town Hall Meeting by Central Bank of India: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय अमृतसर द्वारा आज होटल ताज स्वर्ण में एक भव्य टाउन हॉल मीटिंग का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य बैंक की प्रगति की समीक्षा करना, ग्राहकों से सीधे संवाद स्थापित करना एवं उन्हें बैंक की योजनाओं तथा सेवाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान करना रहा।

इस अवसर पर केंद्रीय कार्यालय मुंबई से कार्यपालक निदेशक माननीय श्री विवेक वाही मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उनके साथ चंडीगढ़ अंचल प्रमुख माननीय श्री अरविन्द कुमार, जालंधर क्षेत्रीय प्रमुख श्री राहुल सक्सेना तथा अमृतसर क्षेत्रीय प्रमुख श्री साकिब अहमद खान भी उपस्थित रहे। बैठक में बैंक के सम्माननीय ग्राहकगण, विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति तथा सेंट्रल बैंक परिवार के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

अपने प्रेरक संबोधन में कार्यपालक निदेशक महोदय ने अमृतसर क्षेत्र के जून तिमाही के व्यवसायिक आँकड़ों की समीक्षा करते हुए कहा कि क्षेत्र ने बैंक के लक्ष्यों की प्राप्ति में सराहनीय प्रगति की है। उन्होंने ग्राहकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी आवश्यकताओं और सुझावों को गंभीरता से सुना तथा बैंक की सेवाओं को और अधिक सशक्त, पारदर्शी एवं ग्राहक-मुखी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि ग्राहक ही बैंक की असली पूंजी हैं और बैंक का प्रत्येक प्रयास उनके जीवन को वित्तीय रूप से सुरक्षित और सशक्त बनाने की दिशा में है।

बैठक के दौरान बैंक के प्रमुख ग्राहकों को उनके सहयोग और विश्वास के लिए सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर बैंक के जून 2025 तिमाही वित्तीय परिणाम भी प्रस्तुत किए गए:

कुल व्यवसाय: ₹ 7.04 लाख करोड़

कुल जमा: ₹ 4,28,890 करोड़

कुल अग्रिम (Advances): ₹ 2,75,595 करोड़

शुद्ध लाभ (Q1, जून 2025): ₹ 1,169 करोड़

इन परिणामों ने बैंक की निरंतर प्रगति, मजबूत वित्तीय स्थिति एवं ग्राहकों के अटूट विश्वास को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया है।