पंजाब पुलिस ने 151 किलो हेरोइन व 11 क्विंटल पोस्त की नष्ट
- By Habib --
- Wednesday, 16 Nov, 2022

Punjab Police destroyed 151 kg of heroin and 11 quintals of post
चंडीगढ़। पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 800 करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाली 151 किलोग्राम हेरोइन और 11 क्विंटल पोस्त अमृतसर में भट्टी में जलाकर नष्ट कर दिया है। पुलिस महानिरीक्षक (काउन्टर इंटेलिजेंस) राकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में नशीले पदार्थों सम्बन्धी हाई लेवल ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी द्वारा इन नशीले पदार्थों को मंगलवार को नष्ट किया गया।
इस मौके पर हाई लेवल ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी के मैंबर एआईजी एसएसओसी अमृतसर सुखमिन्दर सिंह मान, एआईजी एसएसओसी फाजिल्का लखबीर सिंह, एआईजी सीआई अमृतसर अमरजीत सिंह बाजवा और डीएसपी एसएसओसी हरविन्दरपाल सिंह (Harvinderpal Singh) मौजूद थे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एस.एस.ओ.सी., अमृतसर और फाजिल्का में नार्कोटिक ड्रग्ज़ एंड साईकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट, 1985 के अंतर्गत दर्ज किए मामलों सम्बन्धी नशीले पदार्थों को बीते दिन खन्ना पेपर मिल अमृतसर में नष्ट कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रेंज लेवल ड्रग डिस्पोज़ल कमेटी द्वारा 40.5 किलोग्राम अफ़ीम सम्बन्धी डिस्पोज़ल सर्टिफिकेट गवर्नमैंट ओपियम एंड अल्कालॉयड वर्कस, नीमच (एम.पी.) में जमा करवाने के लिए जारी किया गया।
यह पढ़ें: