Punjab lawyer brutalizes his mother

ऐसा कपूत भगवान किसी को न दे, पंजाब के इस नामी वकील ने बीमार मां के साथ की ऐसी हरकत, देखकर कांप जाएगी आपकी रूह

Punjab lawyer brutalizes his mother

Punjab lawyer brutalizes his mother

Punjab lawyer brutalizes his mother- खरड़। भगवान ऐसा कपूत किसी को न दे, बीमार मां के दिल से यही आह निकल रही थी। बेटे को मां पर दया तक नहीं आई। ये मामला है पंजाब के रोपड़ जिले का जहां एक नामी वकील ने अपनी बुजुर्ग बीमार मां को बेरहमी से पीटा। वकील की इस हरकत में वह अकेला ही नहीं उसकी पत्नी व बेटा भी शामिल रहे। 

बुजुर्ग के नाबालिग पोते ने बैड पर पानी गिराकर कहा कि दादी ने उसमें पेशाब कर दिया, जिसके बाद आरोपी वकील ने मां को बैड पर गिराकर पीटना शुरू कर दिया।

पंजाब के रोपड़ में वकील अपनी पत्नी और नाबालिग बेटे के साथ मिलकर बुजुर्ग मां की बेरहमी से पिटाई करता रहा। इसका खुलासा तब हुआ, जब ज्ञानी जैल सिंह नगर में मां से मिलने आई बेटी ने सीसीटीवी फुटेज देखी। बेटी ने समाज सेवी संगठन की मदद से पुलिस को शिकायत की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी वकील अंकुर वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।

रोपड़ बार एसोसिएशन ने उसकी मैंबरशिप भी रद्द कर दी है। पुलिस ने अंकुर वर्मा के अलावा उसकी पत्नी सुधा वर्मा और नाबालिग बेटे के खिलाफ भी केस दर्ज कर लिया है। सिटी पुलिस रोपड़ के एसएचओ इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि वकील अपनी पत्नी तथा बेटे के साथ मिलकर बीमार बुजुर्ग माता से लंबे समय से मारपीट कर रहा था। बुजुर्ग माता को मानवता की सेवा संस्था के गुरप्रीत सिंह द्वारा पुलिस के सहयोग से छुड़ा लिया गया।

इस मामले में महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विभाग के डायरेक्टर से जल्द जांच के बाद रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

ऐसी बर्बरता देख खड़े जाएंगे रोंगटे

जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला की बेटी उससे मिलने के लिए घर आई थी तभी मां ने बेटी को बताया कि उसके बेटे-बहू और पोता उसके साथ दुव्र्यवहार करते हैं। घर में सीसीटीवी लगे हुए थे। इसलिए बेटी ने उसमें देखने की ठानी। इसके लिए उसने बहाने से सीसीटीवी का कोड पता किया। जिसके बाद सीसीटीवी देखी तो उसके रौंगटे खड़े हो गए।

उसने देखा कि बेटा बेरहमी से मां को पीट रहा है। पत्नी भी महिला को थप्पड़ मारती है। मां पर अत्याचार देख उसने इलाके के मानवता की सेवा संगठन के प्रधान गुरप्रीत सिंह से संपर्क कर सारी वीडियो सौंपी। फिर उन्होंने पुलिस से शिकायत की। मां को फिलहाल एसएसपी विवेकशील सोनी की पहल के बाद थाना सिटी से सिक्योरिटी दी गई है।