प्रो. सुरेश शर्मा बने शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय के पहले नियमित कुलपति
Vice-Chancellor of Shaheed Bhagat Singh State University
चंडीगढ़/फिरोज़पुर | साजन शर्मा
Vice-Chancellor of Shaheed Bhagat Singh State University: पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ के सांख्यिकी विभाग से जुड़े अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शिक्षाविद् प्रो. सुरेश शर्मा को पंजाब के राज्यपाल द्वारा शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय, फिरोज़पुर का पहला नियमित कुलपति (वाइस-चांसलर) नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को उच्च शिक्षा, शोध और अकादमिक नेतृत्व के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान की बड़ी मान्यता माना जा रहा है।
प्रो. सुरेश शर्मा राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी एक प्रतिष्ठित नाम हैं। वे अमेरिका के नेशनल इंस्टीट्यूट्स ऑफ हेल्थ (NIH), बेथेस्डा और वीए मेडिकल सेंटर, डलास (टेक्सास) में विजिटिंग प्रोफेसर व विजिटिंग साइंटिस्ट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं। इसके साथ ही वे इंटरनेशनल मेडिकल ओलंपियाड, ग्रीस और लंदन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एजुकेशन, यूके के सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी रह चुके हैं।
शोध और अकादमिक उत्कृष्टता के लिए प्रो. शर्मा को अब तक 17 प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुके हैं। इनमें जैकब वोल्फोविट्ज़ अवॉर्ड, बेस्ट रिसर्च अवॉर्ड (एम्स, नई दिल्ली), एस. जी. गौर अवॉर्ड और एक्सीलेंस इन बायोस्टैटिस्टिक्स अवॉर्ड प्रमुख हैं। उन्हें एडी साइंटिफिक इंडेक्स में विश्व के शीर्ष 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में भी स्थान मिला है।
प्रो. शर्मा ने नेशनल हेल्थ प्रोफाइल ऑफ इंडिया और पब्लिक हेल्थ एंड पॉल्यूशन कंट्रोल इन एशिया जैसी उच्च प्रभाव वाली परियोजनाओं का नेतृत्व किया है, जिन्हें पीजीआईएमईआर, आईसीएमआर और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के सहयोग से संचालित किया गया। उनके नाम अब तक 150 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय जर्नलों में प्रकाशित हैं।
वे भारत और विदेशों में 1250 से अधिक आमंत्रित व्याख्यान दे चुके हैं और 32 देशों में आयोजित 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आर, एसपीएसएस, एआई/एमएल/डीएस, मैटलैब, एमोस और पायथन जैसे सॉफ्टवेयर आधारित लगभग 550 कार्यशालाओं का आयोजन किया है।
शिक्षण और शोध मार्गदर्शन के क्षेत्र में भी उनका योगदान उल्लेखनीय रहा है। वे सांख्यिकी, बायोइन्फॉर्मेटिक्स और मेडिकल विषयों में 20 पीएचडी एवं डॉक्टोरल शोधार्थियों का मार्गदर्शन कर चुके हैं, विशेष रूप से बायोस्टैटिस्टिक्स और हेल्थकेयर रिसर्च के क्षेत्र में।
प्रशासनिक अनुभव की बात करें तो प्रो. शर्मा नैक पैनल के सदस्य, यूपीएससी सलाहकार बोर्ड सदस्य रह चुके हैं। पंजाब विश्वविद्यालय में वे सांख्यिकी विभाग के चेयरपर्सन और सेंटर फॉर सिस्टम्स बायोलॉजी एंड बायोइन्फॉर्मेटिक्स के समन्वयक जैसे अहम पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।
उनकी कुलपति के रूप में नियुक्ति से शहीद भगत सिंह राज्य विश्वविद्यालय में शोध संस्कृति को मजबूती, अकादमिक गुणवत्ता में सुधार, वैश्विक सहयोग और नवाचार को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।