पुलिस ने स्नैचिंग और पर्स चोरी के दो अलग अलग मामलो में तीन आरोपियों को किया काबू

पुलिस ने स्नैचिंग और पर्स चोरी के दो अलग अलग मामलो में तीन आरोपियों को किया काबू

Police Arrested Three Suspects in two Separate Cases

Police Arrested Three Suspects in two Separate Cases

इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम को बड़ी सफलता।

रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police Arrested Three Suspects in two Separate Cases: यूटी साउथ डिविजन का अहम थाना और हरदम से मुस्तैद रहने वाले थाना 31 पुलिस को फिर उस वक्त एक बड़ी कामयाबी मिली।जब पुलिस ने स्नैचिंग और। पर्स चोरी के दो अलग अलग मामलो में तीन शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्नैचिंग के मामले में पकड़े गए आरोपियो की पहचान सुंदर नगर मौली जागरा के रहने वाले 24 वर्षीय करन और 22 वर्षीय जितेंद्र के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना 31 पुलिस को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला था कि एरिया से स्नैचिंग करने वाले आरोपी सक्रिय है। मामले को गंभीरता से लेते हुए और यूटी पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने आरोपियो को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुरंत उन्हें गिरफ्तार कर मामले को सुलझा लिया।

Police Arrested Three Suspects in two Separate Cases

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता हल्लो माजरा निवासी बबली ने पुलिस को बताया की वह 4 जनवरी समय करीब 6 बजकर 45 मिनट का होगा।अपने घर से कुछ दूरी पर एक दुकान पर खड़ी थीं।उसी समय दो युवक मोटरसाइकिल पर आए और कुछ दूरी पर रुक गए।एक युवक मोटरसाइकिल से नीचे उतरा और उनके दाहिने कान की बाली छीन ली और दोनों युवक मोटरसाइकिल पर भाग गए।इसी बीच उनकी बेटी ने मोटरसाइकिल का नंबर CH_980 स्प्लेंडर पढ़ लिया था।

केस नंबर दो

थाना 31 के प्रभारी इंस्पेक्टर राजीव कुमार की टीम ने पर्स चोरी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान गांव मुंगावली जिला अशोक नगर एमपी के रहने वाले 24 वर्षीय विष्णु कुमार के रूप में हुई है।

क्या था मामला

जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता सैक्टर 18 निवासी बिट्टू खरला ने पुलिस को बताया कि वह 10 जनवरी को अपने बड़े भाई के बेटे की लोहड़ी मनाने के लिए इंडस्ट्रियल एरिया फेज 2 स्थित एक होटल में आया था।कार्यक्रम चल रहा था।रात करीब 8:25 बजे वह लॉन में बाहर खड़ा था और अपने पर्स से वेटर को टिप दे रहा था और शिकायतकर्ता अपना पर्स अपनी जेब से निकाला और उसी समय मुझे किसी का फोन आया और पीड़ित ने अपना पर्स पास रखी कुर्सी पर रख दिया और फोन सुनने लगा और एक लड़के ने कुर्सी पर रखा मेरा पर्स उठा लिया और लॉन से बाहर भागने लगा। लेकिन जल्दबाजी में वह भागते समय गिर गया और होटल के सुरक्षा कर्मचारियों और मैंने उसे पकड़ लिया।पर्स में ओरिजिनल ड्राइविंग लाइसेंस कवर के साथ और लगभग 1500/- रुपये भारतीय मुद्रा और कुछ कागजात आदि मौके पर मिले। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से पर्स बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लिया।