पुलिस ने गोल्ड ईयररिंग स्नैचिंग के मामले में आरोपी को किया काबू

Police arrested the accused in the gold earring snatching case
इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की टीम को बड़ी कामयाबी।
पकड़े गए आरोपी के कब्जे से छीना गया गोल्ड ईयररिंग और वारदात के समय इस्तेमाल बाइक को भी कब्जे में लिया।
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the accused in the gold earring snatching case: यूटी नार्थ ईस्ट डिविजन की थाना मनी माजरा पुलिस ने गोल्ड ईयररिंग स्नैचिंग के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।पकड़े गए आरोपी की पहचान पंचकूला नगर निगम से बर्खास्त सफाई कर्मी 31 वर्षीय राजीव कॉलोनी के रहने वाले पंकज के रूप में हुई है। पुलिस ने मामले में आरोपी के कब्जे से छीना गया गोल्ड ईयररिंग और वारदात के समय इस्तेमाल बाइक को भी अपने कब्जे में लिया है। आरोपी को पुलिस ने जिला अदालत में पेश किया।अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।जानकारी के अनुसार पता चला कि थाना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना और टेक्निकल तकनीक के जरिए पता चला था कि एरिया से स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी सक्रिय है।मामले को गंभीरता से लेते हुए और चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना मनी माजरा के प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की टीम ने को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ। पुलिस ने तुंरत उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार पता चला कि पकड़ा गया आरोपी पंचकूला के नगर निगम में सफाई कर्मी के पद पर तैनात था।एनडीपीएस मामले में संलिप्तता के कारण उसे बर्खास्त कर दिया गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ पंजाब के थाना लालड़ू में एनडीपीएस का मामला दर्ज पाया गया।
क्या था मामला
जानकारी के अनुसार शास्त्री नगर मनी माजरा की रहने वाली पीड़िता महिला ने पुलिस को बताया कि वह पंचकूला में केयरटेकर है। 31 अगस्त को वह पंचकूला से साइकिल पर सवार होकर घर लौट रही थी। जब वह एक स्कूल मनीमाजरा के पास पहुंची। इसी बीच एक युवक मोटरसाइकिल पर आया और उसके दाहिने कान की बाली छीन ली और मौके से भाग गया।जिसके चलते हड़कंप मच गया था। आसपास के लोग इकट्ठे हो गए थे। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने तुरंत मामले में कारवाई करते हुए अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले को सुलझा लिया।