Haryana came forward to help Punjab:पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया हरियाणा: कैथल के कई गांवों से राहत सामग्री भेजी,

पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आया हरियाणा: कैथल के कई गांवों से राहत सामग्री भेजी,

Kaul

Haryana came forward to help the flood victims in Punjab: Relief

Haryana came forward to help Punjab: हरियाणा के कैथल जिले के लोगों ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए बढ़-चढ़कर सहयोग किया है। कैथल के खानपुर, पाई, कौल, रोहेड़ियां और दिल्लोंवाली सहित कई गांवों से राहत सामग्री भेजी जा रही है। 

गांव खानपुर के सरपंच प्रतिनिधि सोनू सैनी ने बताया कि पंजाब में आई बाढ़ ने कई जिलों को प्रभावित किया है। हजारों लोग बेघर हुए हैं। बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए गांववासियों ने गेहूं, आटा, दालें, सब्जियां, चीनी समेत अन्य जरूरी सामान एकत्र किया है।

गांव रोहेडियां के युवाओं संदीप और दीपक ने बताया कि उन्होंने गली-मोहल्लों में जाकर राहत सामग्री जुटाई। इसमें आटा, गेहूं, चीनी, तेल, कपड़े और रसोई का सामान शामिल है। सभी सामान अरण्य गुरुद्वारा लच्छीबंदा लुधियाना के लिए रवाना किया गया है।

गांव पाई के लोगों का कहना है कि पंजाब पड़ोसी राज्य है। ऐसे में संकट की इस घड़ी में मदद करना उनका फर्ज है। पंजाब से आए सेवादारों ने गांववासियों की इस पहल के लिए आभार जताया है।