Death of Indian in America: अमेरिका में भारतीय की संदिग्ध मौत: पत्नी को भगाने वाले आरोपी ने पहले बनाया बहन, फिर पत्नी को भगाया

अमेरिका में भारतीय की संदिग्ध मौत: पत्नी को भगाने वाले आरोपी ने पहले बनाया बहन, फिर पत्नी को भगाया

Kaul Village

Death of Indian couple in America: The man who eloped with his wife first

 Death of Indian in America: अमेरिका में बेहतर भविष्य की तलाश में गए कौल गांव के 40 वर्षीय विकास की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। विकास तीन साल पहले 80 लाख रुपए खर्च कर पत्नी और बेटी के साथ अमेरिका गए थे। वहां एक साल तक सब ठीक चला।

एक दिन होटल में फतेहपुर निवासी सोनू से विकास और उनकी पत्नी की मुलाकात हुई। इसके बाद सोनू उनके घर आने-जाने लगा। उसने विकास की पत्नी को बहन बनाकर राखी भी बंधवाई। लेकिन यह सब एक नाटक था। सोनू और विकास की पत्नी एक-दूसरे के प्रेम में पड़ गए।

एक दिन जब विकास काम पर था, सोनू उनकी पत्नी और बेटी को अपने साथ ले गया। इसके बाद से विकास परेशान रहने लगे। वह अपनी बेटी को वापस पाने की कोशिश करते रहे। सोनू उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी देता रहा।

मृतक की मां का आरोप है कि सोनू ने खनौदा निवासी काशी और राहड़ा निवासी गुरमीत के साथ मिलकर विकास के सिर में चोट मारी। विकास 9 दिन तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते रहे और अंत में उनकी मौत हो गई। मृतक की मां ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर तीनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।