GST कटौती के ऐलान से शेयर बाजार बम-बम; सरपट भागा सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल, निवेशकों ने मिनटों में कमाए करोड़ों

Stock Market Boom After Announcement of GST Rates Reduced
Stock Market Boom: GST दरों में बदलाव और कटौती के ऐलान से जहां आम लोगों ने केंद्र सरकार के इस फैसले की तारीफ की है तो वहीं भारतीय शेयर बाजार भी इस बदलाव को सलाम कर रहा है। गुरुवार को कारोबार की शुरुवात होते ही शेयर बाजार पर GST कटौती का रंग चढ़ा दिखा। सेंसेक्स सरपट भागते हुए 576.63 अंक उछाल के साथ 81,144.34 पर कारोबार करता दिखा।
वहीं निफ्टी में भी उछाल आया। निफ्टी 156.65 अंक बढ़कर 24,871.70 पर कारोबार करता देखा गया। जिससे निवेशकों ने मिनटों में करोड़ों कमा लिए। दरअसल, GST दरों में कटौती से कई चीजों पर टैक्स घटा है और चीजें सस्ती होने जा रहीं हैं। सरकार के इस बड़े फैसले से बाजार में भी सकारात्मक माहौल बना और बाजार में तेजी आई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने अच्छा उछाल दिखाया। GST कटौती से निवेशकों का मनोबल बढ़ा है और मार्केट में खरीदारी का माहौल बना हुआ है।
GST में अब 5% और 18% के दो स्लैब
एक दिन पहले बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 56वीं जीएसटी काउंसिल की बैठक हुई. जिसमें GST स्लैब में बदलाव करके लोगों को तोहफ़ा दिया गया। जीएसटी काउंसिल ने 12% और 28% के टैक्स स्लैब हटा कर सिर्फ 5% और 18% के दो स्लैब रखने का फैसला किया है। इसके अलावा 40% का एक नया स्लैब लग्जरी चीजों के लिए लागू किया जा रहा है। यानि विलासिता की वस्तुओं के लिए 40 प्रतिशत के नए स्लैब को मंज़ूरी दी गई है। GST परिषद का यह फ़ैसला 22 सितंबर से लागू होगा।