नेपाली बदमाश का गुरुग्राम में एनकाउंटर: फेसबुक पर नौकरों से दोस्ती कर करता था चोरी, पैर में गोली लगने के बाद अरेस्ट
- By Gaurav --
- Thursday, 04 Sep, 2025

Encounter of Nepali miscreant in Gurugram: He used to steal by
Encounter of Nepali miscreant in Gurugram: गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच टीम ने नेपाल के एक बदमाश को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। आरोपी जगत बहादुर (35) नेपाल के कैलाली जिले के टिकनपुर इलाके का रहने वाला है।
आरोपी फेसबुक पर अपना नाम बदलकर भारत में नेपाली मूल के घरेलू नौकरों से दोस्ती करता था। फिर चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। वह बस से भारत आता और चोरी का सामान टैक्सी से नेपाल ले जाता था।
बुधवार-गुरुवार की रात करीब 1 बजे पुलिस को सूचना मिली। एक संदिग्ध व्यक्ति वजीराबाद से ताऊ देवीलाल पार्क के पीछे घूम रहा था। पुलिस ने जब उसे रोका तो उसने गोली चला दी। गोली सरकारी गाड़ी को लगी। आरोपी की लगातार फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपी से एक पिस्तौल, कारतूस, बैग, लोहा काटने का कटर, प्लास और पेचकस बरामद किए हैं। घटनास्थल से खाली कारतूस भी मिले हैं। पंजाब और मुंबई में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। फिलहाल उसे घायल अवस्था में सेक्टर-10 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।