अपना पंजाब फाउंडेशन ने वरिष्ठ शिक्षकों को "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से किया सम्मानित; राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू मुख्य अतिथि के रूप में हुए शामिल

Apna Punjab Foundation Honoured Senior Teachers
चंडीगढ़, 4 सितंबर: Apna Punjab Foundation Honoured Senior Teachers: शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर, स्वास्थ्य, शिक्षा और पर्यावरण के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रही संस्था अपना पंजाब फाउंडेशन ने वरिष्ठ शिक्षकों को सम्मानित करने की दिशा में एक नई पहल की शुरुआत की।
इस विशेष समारोह में 70 वर्ष और उससे अधिक आयु के उन शिक्षकों को "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" से सम्मानित किया गया, जो आज भी शिक्षा और समाज के लिए सक्रिय रूप से योगदान दे रहे हैं।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने कहा, “शिक्षक समाज के सच्चे मार्गदर्शक होते हैं। यह हमारा कर्तव्य है कि हम उन लोगों को सम्मानित करें जिन्होंने पीढ़ियों को ज्ञान प्रदान किया है। इन शिक्षकों ने केवल शैक्षणिक शिक्षा ही नहीं दी, बल्कि ऐसे संस्कार भी दिए हैं जो एक जिम्मेदार और सफल नागरिक का निर्माण करते हैं।”
फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. जगजीत सिंह धूरी ने बताया कि यह सम्मान समारोह PHD चैंबर, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया। विद्यार्थियों द्वारा भेजे गए नामांकनों के आधार पर कुल 25 वरिष्ठ शिक्षकों का चयन कर उन्हें ‘अर्पण अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।
सम्मानित शिक्षकों में शामिल रहे:
हरपाल सिंह, बलदेव राज आहूजा, राजिंदर कुमार, डॉ. त्रिप्ता शर्मा, सुदेश जोशी, रमेश कुमार, डॉ. आर.के. शर्मा, करमजीत कौर, डॉ. इंद्रजीत कौर, डॉ. बिएंतजीत कौर, डॉ. विजय नागपाल, आर.के. महाजन, रूपिंदर तिवारी, शरणजीत सिंह, सरवन सिंह चौहान, भारती कालरा, जगजीत कौर, अमृत सिंह तलवंडी और संतोष सिंह।
इस कार्यक्रम को JAC (जॉइंट एक्शन कमेटी) और स्कूल फेडरेशन का सहयोग प्राप्त हुआ।
JAC की ओर से मंजीत सिंह और निर्मल सिंह उपस्थित थे, जबकि फेडरेशन की ओर से भूपिंदर सिंह, बलदेव बावा और अनिल मित्तल ने प्रतिनिधित्व किया।