पुलिस ने देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस रखने के मामले में आरोपी को किया काबू

Police arrested the accused for possessing a country-made pistol
रंजीत शम्मी चंडीगढ़। Police arrested the accused for possessing a country-made pistol: थाना 11 पुलिस ने देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस रखने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सेक्टर 38 के रहने वाले लोकेश कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पता चला कि चंडीगढ़ पुलिस के आला अधिकारियों के दिशा निर्देशों के चलते थाना पुलिस की टीम सोमवार को एरिया में पेट्रोलिंग कर रही थी। पेट्रोलिंग के दौरान जब पुलिस सैक्टर 25 स्थित पब्लिक टॉयलेट के पास पहुंची तो पुलिस ने शक के आधार पर उक्त आरोपी को रोककर पूछताछ के दौरान उसकी तलाशी ली तो पुलिस को आरोपी के कब्जे से एक देसी पिस्टल के आलावा तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए पुलिस ने तुरंत मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।