PM Modi participate virtually in the ASEAN Summit : ट्रंप से मुलाकात की अटकलों पर लगा विराम

आसियान शिखर सम्मेलन में वर्चुअली हिस्सा लेंगे पीएम मोदी, ट्रंप से मुलाकात की अटकलों पर लगा विराम

PM Modi participate virtually in the ASEAN Summit

PM Modi participate virtually in the ASEAN Summit

PM Modi participate virtually in the ASEAN Summit :नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 22 वें आसियान -भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेने के निर्णय से उनकी मलेशिया यात्रा तथा वहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात की संभावनाओं को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लग गया है। दक्षिण पूर्वी एशियाई देशों के संगठन (आसियान) -भारत शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्टूबर तक कुआलालंपुर में हो रहा है।

गुरूवार को पहले प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में स्वयं यह जानकारी दी और बाद में विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 26 अक्टूबर को इस सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेंगे।

वक्तव्य में कहा गया है कि मोदी और आसियान नेता संयुक्त रूप से आसियान-भारत संबंधों में प्रगति की समीक्षा करेंगे तथा व्यापक रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने की पहलों पर चर्चा करेंगे। भारत का कहना है कि आसियान के साथ संबंधों को मजबूत करना उसकी एक्ट ईस्ट नीति और हमारे हिंद-प्रशांत दृष्टिकोण का एक प्रमुख स्तंभ है। साथ ही वक्तव्य में कहा गया है कि विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर 27 अक्टूबर को कुआलालंपुर में 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी का प्रतिनिधित्व करेंगे। पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने तथा क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर प्रदान करेगा।

इससे पहले मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने शिखर सम्मेलन के अध्यक्ष और मेजबान मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से बात कर यह जानकारी दी है कि वह इस सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लेंगे। उन्होंने पोस्ट में लिखा," मेरे प्रिय मित्र मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम के साथ फोन पर गर्मजोशी से बातचीत हुई। उन्हें आसियान की अध्यक्षता के लिए बधाई और आगामी शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से शामिल होने और आसियान-भारत व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के लिए उत्सुक हूं।"

मलेशियाई प्रधानमंत्री ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि श्री मोदी ने उन्हें फोन किया और व्यापार, निवेश, प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने लिखा कि मोदी ने उन्हें बताया है कि वह शिखर सम्मेलन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे क्योंकि भारत में इस समय त्योहार चल रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पायी है और यह कयास लगाये जा रहे थे कि मलेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में ट्रंप और श्री मोदी के बीच मुलाकात के दौरान इसमें प्रगति हो सकती है। अब मोदी के मलेशिया नहीं जाने से दोनों के बीच मुलाकात की संभावना खत्म हो गयी है। हालाकि दोनों नेताओं ने इस महीने दो बार टेलीफोन पर बात की है और कहा है कि उनके बीच अच्छी बातचीत हुई है और दोनों देश संबंधों को मजबूत बनाने की दिशा में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ काम कर रहे हैं।