Personnel who do not settle the file within the stipulated time frame on the radar of CHB
BREAKING
पाकिस्तान ने भारत में 300-400 ड्रोन छोड़े; तुर्किये मेड ड्रोनों से हमला, कर्नल सोफिया ने कहा- बठिंडा सैन्य स्टेशन को निशाना बनाने की कोशिश की चंडीगढ़ में शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद करने का आदेश; बार-क्लब, रेस्टोरेंट और मॉल भी बंद होंगे, DC ने लोगों को अलर्ट रहने को कहा चंडीगढ़ DC का आदेश- शहर में नहीं फोड़े जाएंगे पटाखे; शादी या किसी भी सेलिब्रेशन में आतिशबाज़ी नहीं, कहा- लोग पैनिक हो सकते हैं IPL 2025 के अभी और मैच नहीं होंगे; भारत-पाकिस्तान टकराव को देख BCCI का बड़ा फैसला, IPL अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड भीख मांगने पर आ गया पाकिस्तान; दुनिया से गिड़गिड़ाकर और कर्ज मांग रहा, बोला- भारत ने बहुत नुकसान पहुंचाया, अर्जेंट लोन की जरूरत

सीएचबी के राडार पर तय समयसीमा में फाइल न निपटाने वाले कर्मी

Personnel who do not settle the file within the stipulated time frame on the radar of CHB

Personnel who do not settle the file within the stipulated time frame on the radar of CHB

कुछ मुलाजिमों को पहले शोकॉज नोटिस दे चुका है विभाग, एक को सीबीआई ने रिश्वत लेते दबोचा

चंडीगढ़ (साजन शर्मा)। चंडीगढ़ प्रशासन में वह कर्मचारी राडार पर आने लगे हैं जो जनता से जुड़ी फाइलें समय पर नहीं निपटा रहे और उन्हें तय समयसीमा से ज्यादा अपने पास रखते हैं। 31 मार्च 2022 को चंडीगढ़ हाऊसिंग बोर्ड के जिस कर्मचारी की सीईओ यशपाल गर्ग को किसी मामले से जुड़ी फाइल तय समयसीमा से ज्यादा अपने पास रखे जाने की शिकायत मिली थी, उसे सीबीआई ने 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। कर्मचारी का नाम शमशेर सिंह है और वह असिस्टेंट के तौर पर सीएचबी में सेवाएं दे रहा था। वह माडर्न हाऊसिंग कांप्लेक्स, मनीमाजरा में रेजीडेंशियल यूनिट के ट्रांसफर को लेकर किसी शख्स से रिश्वत ले रहा था।

यहां बता दें कि सीएचबी पहला महकमा है जिसका सब काम अब ई फाइल्स के जरिये हो रहा है। किसी भी स्तर के अफसर या कर्मचारी के पास अगर फाइल पैंडिंग है तो तत्काल अफसरों तक मैसेज पहुंच जाता है कि फलां टेबल पर व कर्मचारी के पास फाइल रुकी पड़ी है।

फाइल निकालने के लिए एक निश्चित समय सीमा दी गई है। इस मामले में भी जैसे ही ई फाइल पैंडिंग होने का पता चला तो तुरंत मामले की पड़ताल की गई और पाया गया कि शिकायत में दम है व कुछ फाइलें तय समयसीमा से ज्यादा रखी गई हैं। सीनियर असिस्टेंट शमशेर सिंह सहित कुछ अन्य मुलाजिमों को फाइलें अपने पास रखने को लेकर शोकॉज नोटिस भी विभाग की ओर से इश्यू किया गया था। इसी में से एक अधिकारी शमशेर सिंह को सीबीआई ने रिश्वत लेते पकड़ा है।