आंध्रा में स्थाई भूमि संरक्षण योजना तैयार ।
BREAKING
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर अहमदाबाद में गुजरात, मध्य प्रदेश और राजस्थान की सहकारिता क्षेत्र से जुड़ी माताओं-बहनों व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ ‘सहकार संवाद’ किया जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने के बाद धर्मवीर भड़ाना ने जताया सीएम, प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का आभार नाले में डूबने से एक ही परिवार के 3 बच्चों की मौत, पूरे गांव में मातम राष्ट्रीय सम्मेलन से बना सार्थक चर्चा और परस्पर संवाद का वातावरण : हरविन्द्र कल्याण पुलिस ने रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या के मामले में आरोपी महिला और तीन नाबालिग आरोपियों को हिरासत में लिया

आंध्रा में स्थाई भूमि संरक्षण योजना तैयार ।

आंध्रा में स्थाई भूमि संरक्षण योजना तैयार ।

आंध्रा में स्थाई भूमि संरक्षण योजना तैयार ।

 ( बोम्मा रेडड्डी )

अमरावती :: (आंध्र प्रदेश)   मुख्यमंत्री श्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी द्वारा कैंप कार्यालय में स्थाई भू अधिकार एवं भूमि संरक्षण योजना की समीक्षा किया गया
मुख्यमंत्री ने संपूर्ण प्रदेश की राधे भूमि सर्वेक्षण के लिए अत्याधुनिक तकनीक ड्रोन का सफल परीक्षण तथा निरीक्षण किया गया उक्त ड्रोन के बारे में जानकारी हासिल भी किया गया जिस दौरान    उपमुख्यमंत्री (राजस्व) धर्मना कृष्णदास, पंचायती राज, ग्रामीण विकास मंत्री पेड्डीरेड्डी रामचंद्ररेड्डी, नगर एवं शहरी विकास मंत्री बोत्सा सत्यनारायण, मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार श्री अजय कल्लम (आईएएस) चीफ सेक्रेटरी डॉ समीर शर्मा,(आईएएस)जिनके विशेष सीएस जी साई प्रसाद, राजस्व विभाग के विशेष आयुक्त सीएस अन्य गणमान्य भी व्यक्ति उपस्थित थे  फोटो- कान्टेट / बोम्मा रेड्डी एसएन,