चंडीगढ़: आज टूट गया सब्र...सड़क पर मचा दिया कोहराम, लोग बोले- हम चोरियों से परेशान और ये पुलिस है कि सुनती नहीं, आरोप - या तो यह खुद में मस्त है या चोरों के सामने पस्त है

चंडीगढ़: आज टूट गया सब्र...सड़क पर मचा दिया कोहराम, लोग बोले- हम चोरियों से परेशान और ये पुलिस है कि सुनती नहीं, आरोप - या तो यह खुद में मस्त है या चोरों के सामने पस्त है

Peoples protest against thefts in Chandigarh

Peoples protest against thefts in Chandigarh

Chandigarh News : आज चंडीगढ़ पुलिस खुद इल्जामों के घेरे में आ गई| लोगों के टूटे सब्र के सामने पुलिस के पास उन्हें शांत करने के अलावा कोई जवाब नहीं था| दरअसल, पूरा मामला चंडीगढ़ के सेक्टर- 42 स्थित आटावा इलाके का है| यहां के लोग आपराधिक घटनाओं (खासकर चोरी की) से इतने त्रस्त हो गए कि उन्हें सड़क जाम करने के अलावा कोई और रास्ता ही नहीं सूझा| इस प्रकार का रास्ता अपनाकर ही उन्हें इस ओर सख्त एक्शन लेने की मांग करनी पड़ी|

लोगों का कहना था कि पिछले कई दिनों से इलाके में लगातार चोरियां हो रहीं हैं| काफी नुकसान हो चुका है लेकिन जब पुलिस के पास जाओ तो कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है| लोगों का तो यह भी आरोप था कि पुलिस अपनी ड्यूटी न निभाते हुए उनसे कहती है कि वह चोरों को पकड़ लें|

लोगों ने कहा कि हद तो तब हो जाती है जब पुलिस की ओर से चोरी हुए सामान को लेकर टिप्पणी की जाती है कि इसको ऐसे, इसको वैसे क्यों नहीं रखा| लोगों ने कहा कि हमें मजबूर होना पड़ा सड़क जाम करके रोष प्रदर्शन करने के लिए| क्योंकि हम चोरियों से परेशान हैं और ये पुलिस है कि सुनती नहीं|

बतादें कि, लोगों को रोष प्रदर्शन में इलाके के काउंसलर जसवीर सिंह बंटी भी पहुंचे हुए थे| इसके अलावा स्थानीय  थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने और सड़क से हटाने की कोशिश की| पुलिस के समझाने और कार्रवाई की बात कहने के बाद कहीं जाकर लोगों ने सड़क के जाम को खोला|


 

आटावा के रहने वाले सुशील सक्सेना ने बताई घटना...


आटावा की रहने वाली आशा रानी ने बताई घटना ...

एरिया काउंसलर जसवीर सिंह बंटी ने कही यह बात ...

 

Report- Ranjeet Shammi