चंडीगढ़-अंबाला मार्ग बंद होने से लोग परेशानी में
Chandigarh-Ambala Road Closed
रविवार को हरियाणा सरकार ने झरमड़ी के पास लगा दिये बड़े बड़े बैरिकेड
दिल्ली जाने वाले ट्रैफिक को लालड़ू के पास से मोड़ा जा रहा, गांवों के बीच से निकलकर अपने गंतव्य तक पहुंच रहे लोग
हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी,पंचकूला-रामगढ़-बरवाला वाला मार्ग दिल्ली या बीच के स्टेशनों तक जाने के लिये अपनायें
चंडीगढ़, 12 फरवरी (साजन शर्मा): Chandigarh-Ambala Road Closed: चंडीगढ़ से दिल्ली की ओर जाने वाले लोगों को जीरकपुर, डेराबस्सी व दप्पर टोल प्लाजा के रास्ते अंबाला जाने के लिये काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अंबाला के पास झरमड़ी में हरियाणा सरकार ने रोड को शंभू टोल प्लाजा की तर्ज पर बंद कर दिया है। यहां पर भी बैरिकेड लगाकर पुख्ता प्रबंध किये गये हैं ताकि ट्रैक्टर-ट्राली या अन्य वाहनों से किसानों के जत्थे दिल्ली की ओर न जा सकें। इस तरफ से न केवल चंडीगढ़ बल्कि हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर बल्कि पंजाब का भी ट्रैफिक गुजरता है। लालड़ू से ट्रैफिक डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं सीटीयू की बसों व प्राइवेट ट्रैफिक को पंचकूला-रामगढ़, बरवाला और यमुनानगर होते हुए या शाहबाद-कुरुक्षेत्र की ओर निकलने की एडवाइजरी हरियाणा ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी की गई है। चंडीगढ़ दिल्ली हाईवे पर डेराबस्सी के पास जाम की स्थिति बन गई है। लोगों को गांवों में से होकर घूमना पड़ रहा है।
चंडीगढ़ से आने वाले ट्रैफिक को लालड़ू आईआईटी से हंडेसरा की ओर डायवर्ट किया गया है। इसके बाद ट्रैफिक बरवाला से होता हुआ आगे बढ़ रहा है। इतने प्रबंध के बावजूद भी लोग परेशान हो रहे हैं। लोगों को रोड बंद होने से उन्हें काफी परेशानी हो रही है। लोग ग्रामीण रास्तों से होकर हरियाणा में प्रवेश कर रहे हैं। इस वजह से गांव की सडक़ों पर भी ट्रैफिक का जबरदस्त दबाव हो गया है। हरियाणा की तरफ से रविवार को ही इस रूट को बंद करने का प्लान बना। हालांकि, दोनों तरफ से 5-5 फीट का रास्ता वाहनों को आने जाने के लिए छोड़ा गया था लेकिन, सोमवार सुबह सख्ती कर दी गई। रोड को पूरी तरह से बंद कर दिया गया। अब यहां पर भी 3 लेयर बैरिकेडिंग की गई है। काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
पंजाब के इलाकों में भी इंटरनेट सेवा बंद
हरियाणा ने अपने इलाके में इंटरनेट सेवा बंद की है। पंजाब के झरमड़ी सहित लालड़ू के दर्जनों गांव में गत एक दिन से इंटरनेट सेवा भी बंद पड़ी है। लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जबकि, दप्पड़ टोल प्लाजा के आसपास इंटरनेट सेवा और कॉलिंग की सुविधा सुचारु है।
यह पढ़ें:
चंडीगढ़ की सीमाओं पर भारी तादाद में सीआरपीएफ और पुलिस बल तैनात
जैन मिलन चंडीगढ़ के एक प्रतिनिधि मंडल ने राज्यसभा के नॉमिनेटेड सांसद श्री सतनाम सिंह संधू को बधाई दी