आईटीआई जुन्गा में डिजिटल वित्तीय जागरूकता शिविर आयोजित: बैंक खाता और ओटीपी किसी से शेयर ने करे
- By Gaurav --
- Sunday, 21 Dec, 2025
Digital Financial Awareness Camp organized at ITI Junga:
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक सीमित, शाखा के सौजन्य से आईटीआई जुन्गा में एक दिवसीय डिजिटल वित्तीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें डिजिटल बैंकिंग व नकदी रहित लेनदेन के बारे लोगों को जानकारी दी गई ।
बैंक प्रबन्धक विशाल शर्मा ने आईटीआई के प्रशिक्षुओं व शिक्षकों को नेफ्ट ,आरटीजीएस, आईएमपीएस आदि सुविधाओं व भीम, हिमपैसा एप्प के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया । इस कार्यक्रम में राज्य सहकारी बैंक, केंद्र सरकार, राज्य सरकार और नाबार्ड द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे लघु बचत योजना, बेसिक सेविंग डिपाजिट अकॉउंट स्कीम, आवर्ती जमा, मियादी जमा, पीएमजेडीवाई आदि जमा योजनाओ, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएमईजीपी, एमएमएसवाई, प्रधान मंत्री मुद्रा योजना, व हिम स्वरोजगार क्रेडिट कार्ड योजना आदि ऋण योजनाओ व पीएमजेजेवाई, पीएमएसबीवाई , अटल पेंशन योजना आदि सामाजिक सुरक्षा योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों को स्वयं सहायता समूह के निर्माण, प्रबंधन तथा उनके ऋण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । इसके अलावा उन्होंने बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाएं जैसे सशक्त महिला ऋण योजना, सपनों का संचय, आदि के बारे में भी जानकारी दी गई ।
उन्होने प्रशिक्षुओं से आग्रह किया कि वह अपने बैंक अकॉउंट के किसी भी प्रकार के पिन व् ओटीपी को किसी व्यक्ति से साँझा न करने की सलाह दी। उन्होने कहा कि साईबर क्राईम काफी तेजी से बढ़ रहे हैं और शरारती तत्व लोगों के बैंक खाते से पैसे लुटने के एक से एक बढ़कर हथकंडे अपना रहे हैं जिससे सावधान रहना चाहिए । इस कार्यक्रम में आईटीआई स्टाफ के हर्ष गौतम, बृज लाल शर्मा, जगजीत के अतिरिक्त मानसी, भूमिका, अभिषेक, रमन, मोहित, संदीप, गौरव रोहल सहित सभी प्रशिक्षु तथा बैंक की ओर से पंकज, व सुरेंद्र मौजूद रहे।