चंडीगढ़ की सीमाओं पर भारी तादाद में सीआरपीएफ और पुलिस बल तैनात
Kisan Andolan LIVE
चंडीगढ़ पुलिस ने पंजाब-हरियाणा के साथ सटती सीमाओं को लेकर जारी की एडवाइजरी कि इस तरफ जाने से बचें
चंडीगढ़, 12 फरवरी (साजन शर्मा)
Kisan Andolan LIVE: संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान मजदूर कोर्डिनेशन सेंटर की ओर से दिल्ली कूच को देखते हुए चंडीगढ़ पुलिस भी मुस्तैद हो गई है। चंडीगढ़ के साथ सटते पंजाब व हरियाणा के बार्डरों पर पुलिस के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं। बताया जा रहा है कि एक हजार से भी ज्यादा चंडीगढ़ पुलिस के जवान इन सीमाओं से किसान यूनियनों के कार्यकर्ताओं को दाखिल होने से रोकेंगे। हरियाणा और पंजाब के चंडीगढ़ के साथ लगते बार्डर पर केंद्रीय पुलिस बल और यूटी पुलिस के 1033 जवान तैनात किये गये हैं। चंडीगढ़ के साथ सटते भी 23 गांव हैं जहां किसानों की अच्छी खासी तादाद है। चंडीगढ़ में धारा 144 भी लगा दी गई है। पांच लोगों के एकत्रित होने पर डीसी विनय प्रताप सिंह ने रोक लगा दी है। पैदल या ट्रैक्टर ट्राली के साथ भी कोई नहीं चल सकता। ट्रैक्टर और ट्रालियों के चंडीगढ़ के बाहर जाने पर पाबंदी रहेगी।
किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य समेत कई अन्य मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं और 13 फरवरी की तारीख उन्होंने दिल्ली कूच के लिये कार्यकर्ताओं को भेजी है। चंडीगढ़ पुलिस की ओर से सभी एहतियाती कदम उठाये गये हैं ताकि कानून व्यवस्था में कोई विघ्न न पड़े और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू तौर पर चलती रहे। चंडीगढ़ के साथ लगते राज्यों को भी एडवाइजरी जारी की गई है कि चंडीगढ़ आने जाने के लिये ट्रैफिक इश्यू की गई ट्रैफिक एडवाइजरी का ध्यान रखें। इसी प्लान के तहत चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने मटौर बैरियर जो सेक्टर 51-52 को विभाजित करती है, फर्नीचर मार्केट बैरियर जो जीरो बार्डर लाइन यानि चंडीगढ़-मोहाली रोड, सेक्टर 53-54 को विभाजित करती है। बडहेड़ी बैरियर जो सेक्टर 54-55 डिवाइडिंग रोड को विभाजित करती है। सेक्टर 55-56 को विभाजित करने वाली डिवाइडिंग रोड, पीपी पलसौर यानि मोहाली बैरियर, फैदां बैरियर, जीरकपुर बैरियर, मुल्लांपुर बैरियर, नया गांव बैरियर,ढिल्लों बैरियर, हाऊसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट, मनीमाजरा पर ट्रैफिक स्थिति के अनुसार डाइवर्ट किया जाएगा। चंडीगढ़ पुलिस ने लोगों को कहा है कि वह बिना किसी काम के ट्रैवल करने से बचें और पुलिस के साथ सहयोग करें और सभी दिशा निर्देशों का पालन करें। पुलिस ने कहा है कि अगर कहीं हिंसा की स्थिति बनती है तो उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।