Atal Bihari Vajpayee's contribution to Himachal's development is unforgettableभाजपा मनाएगी तीन दिवसीय कार्यक्रम: अटल बिहारी वाजपेई का हिमाचल के विकास में योगदान अविस्मरणीय

भाजपा मनाएगी तीन दिवसीय कार्यक्रम: अटल बिहारी वाजपेई का हिमाचल के विकास में योगदान अविस्मरणीय

bindal

Atal Bihari Vajpayee's contribution to Himachal's development is unforgettable

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हिमाचल प्रदेश में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्मदिवस 25 दिसंबर को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएगी। अटल जी का जन्मदिवस देशभर में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है और हिमाचल प्रदेश के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय और ऐतिहासिक है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हिमाचल प्रदेश के विकास की मजबूत नींव श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी ने रखी, उसे प्रत्येक हिमाचलवासी को स्मरण करना चाहिए।


डॉ. बिंदल ने कहा कि 1 दिसंबर 2002 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी ने सोलन से हिमाचल प्रदेश के लिए औद्योगिक पैकेज की घोषणा की थी, जो वर्ष 2003 में लागू हुआ। यह पैकेज उस समय की भाजपा सरकार और तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के प्रयासों से हिमाचल को मिला। आज प्रदेश में जितना औद्योगिक विकास हुआ है और उद्योगों के माध्यम से जितना रोजगार सृजित हुआ है, वह अटल जी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार की दूरदर्शिता का परिणाम है।


उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना ने हिमाचल प्रदेश की तस्वीर और तकदीर दोनों बदली हैं। आज प्रदेश में लगभग 40,000 किलोमीटर सड़कों का नेटवर्क है, जिसमें से 20,000 किलोमीटर से अधिक सड़कें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बनी हैं। इस ऐतिहासिक योजना की शुरुआत श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी ने की थी, जिसे बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2014 से 2025 के बीच तेज गति प्रदान करते हुए जन-जन तक सड़क पहुंचाने का कार्य किया।


डॉ. बिंदल ने कहा कि अटल रोहतांग टनल की परिकल्पना भी पूरी तरह श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी की दूरदृष्टि का परिणाम है। उन्होंने ही इस परियोजना का शिलान्यास किया था। सत्ता परिवर्तन के कारण यह परियोजना वर्षों तक लंबित रही, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने संकल्प के साथ पूर्ण करवाया। इस टनल ने न केवल देश की सीमाओं की सुरक्षा को सुदृढ़ किया, बल्कि लाहौल-स्पीति जैसे दुर्गम क्षेत्रों को वर्षभर देश की मुख्यधारा से जोड़ा और पर्यटन व विकास की अपार संभावनाओं के द्वार खोले।


डॉ. बिंदल ने कहा कि 26 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के साहबजादों—वीर जोरावर सिंह और वीर फतेह सिंह—के सर्वोच्च बलिदान को नमन करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किया गया है, जो ‘विरासत भी और विकास भी’ के संकल्प का प्रतीक है। इस दिन पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से साहबजादों की शहादत को स्मरण किया जाएगा।


उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस, 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस और 28 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को प्रदेशभर में सामूहिक रूप से सुना जाएगा। डॉ. बिंदल ने कहा कि ये तीनों दिन देश, प्रदेश और समाज को सेवा, सुशासन, राष्ट्रभक्ति और विकास के मूल्यों से जोड़ने वाले महत्वपूर्ण अवसर हैं।'


डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी इन आयोजनों के माध्यम से श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी के विचारों, आदर्शों और राष्ट्रनिर्माण के संकल्प को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है और हिमाचल प्रदेश की जनता इन कार्यक्रमों में उत्साहपूर्वक सहभागिता के साथ जुड़ेगी।