नव वर्ष की धूम मचाने पंचकूला तैयार 37 जगह होंगे जश्न

नव वर्ष की धूम मचाने पंचकूला तैयार 37 जगह होंगे जश्न

Happy New Year 2023

Happy New Year 2023

शहर में पुलिस ने 37 नाके हुड़दंगियों पर नजर रखने को लगाए
11 विशेष नाकों पर होगी पियक्कड़ों की जांच

अर्थ प्रकाश /आदित्य शर्मा
पंचकूला, 31 दिसंबर। Happy New Year 2023: 
नए साल 2023 के आगमन के लिए पंचकूला धूम मचाने को पूरी तरह तैयार है। शहर के 37 लाउंज बार और बैंक्वेट हाल(banquet hall) में जश्न होंगे। अथितियों का स्वागत करने को इनमें विशेष तैयारियां की गई हैं। जो नए साल की हमेशा याद दिलाएंगी। नव वर्ष(New year) पर शहर की कानून व्यवस्था को बनाये रखने लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। शहर की सुरक्षा में जहां 400 कर्मी तैनात किए गए हैं वहीं 38 नाके लगाएगी। 
डीसीपी सुमेर प्रताप सिंह खुद शहर में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा ले रहे हैं। शहर में 11 विशेष नाके लगा कर कानून व्यवस्था पर ध्यान देते हुए पुलिस द्वारा शराब पीने वालों पर खास नजर रखी जायेगी। पुलिस नियमों की अनदेखी करना किसी भी वक्त भारी साबित होगा। 

यह पढ़ें: भाइयों को कुचल कर निकली कार की तलाश तेज

डीसीपी नें कहा कि नव वर्ष पर कानून व्यवस्था को बनाए रखनें के लिए कडी सुरक्षा को लेकर शनिवार शाम 7 बजे से पंचकूला में 37 स्थानों पर विशेष नाकाबंदी की जायेगी। इसके अलावा 24 पुलिस राईडर, 12 पीसीआर , 17 इमरजेंसी वाहनों तथा 24 क्युआरटी राईडरो द्वारा भी लगातार पेट्रोलिंग गस्त की जायेगी और पुलिस राजपत्रित अधिकारियों द्वारा भी असामाजिक गतिविधियों पर कडी निगरानी में चेकिंग की जायेगी। चेकिंग के दौरान किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई पाई गई तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी । 
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष पुलिस नाका लगाया गया है औऱ इसके अलावा हर पुलिस नाका पर महिला पुलिस कर्मी को भी तैनात किया गया है महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखा जायेगा । 

यह पढ़ें: पंचकूला के बदनाम नाईट क्लब चैंबर कोको में फिर पडा छापा

 पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हेतु एल्कोहल सैंसर द्वारा चेकिंग हेतु 11 जगहो पर विशेष पुलिस नाकांबंदी की जायेगी । जिन नाकों द्वारा आनें जानें वाले वाहन चालको की जांच की जायेगी अगर किसी प्रकार की कोई उल्लंघना पाई गई तो मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत तुरन्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जायेगी । डीसीपी नें एडवॉजरी जारी करते हुए कहा कि नव वर्ष उपलक्ष पर कोई भी व्यकित शराब पीकर गाडी चलानें वाले, हुंडदगंबाजी करनें वालें तथा ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करनें वालों को बख्शा नही जायेगी औऱ उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी ।  
इसके साथ ही डीसीपी पंचकूला ने पंचकूला वासियो से अपील करते हुए कहा कि कि आप इस नव वर्ष के पर्व को शांतिपूर्वक हर्ष उल्लास के साथ मनाएं औऱ किसी प्रकार की नशे इत्यादि का सेवन ना करें, ना ही कोई लडाई- झगडा करें और आपसी भाईचारे को मनाएं रखें ।