संभल में मेरठ की मुस्कान जैसी दरिंदगी; पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति के किए टुकड़े

Husband Murder in Sambhal

Husband Murder in Sambhal

Husband Murder in Sambhal: मेरठ के मुस्कान कांड को भला कोई कैसे भूल सकता है. अभी उस केस की यादें लोगों के जहन से गई भी नहीं थीं कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से ऐसा ही हत्याकांड देखने को मिला. यहां भी एक पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड संग मिलकर पति की हत्या कर डाली. फिर उसके शव के टुकड़े कर दिए. उसके बाद उन टुकड़ों को पॉलिथिन में भरकर अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा दिया.

पुलिस ने आरोपी महिला रूबी और उसके बॉयफ्रेंड गौरव को गिरफ्तार कर लिया है. दिल दहला देने वाली ये खौफनाक वारादात सम्भल जिले से सामने आई है. इस हत्याकांड के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को पतरोआ रोड स्थित ईदगाह के बाहर एक पॉलिथिन में युवक के शव के टुकड़े मिले थे. तुरंत पुलिस को इस बाबत सूचना दी गई.

शव के टुकड़ों को लेकर पुलिस ने जांच शुरू की. उन टुकड़ों में कटा हुआ हाथ भी था. उस हाथ पर एक टैटू गुदा हुआ था. लेकिन सिर उसमें नहीं था. पुलिस के लिए इस हत्याकांड को सुलझाना एक चुनौती सा बन गया. मगर हाथ पर गुदे टैटू ने पुलिस की काफी मदद की. जांच में पता चला कि मोहल्ला चुन्नी निवासी राहुल की पत्नी रूबी ने 18 नवंबर को खुद कोतवाली पहुंचकर पति की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी.

पुलिस ने तुरंत पूछताछ के लिए रूबी को थाने बुलाया. मगर उसके बयान काफी अटपटे थे. जिससे पुलिस को रूबी पर शक होने लगा. सख्ती से पूछताछ की गई तो रूबी टूट गई. फिर सामने आई खौफनाक साजिश के तहत मर्डर की दिल दहला देने वाली कहानी. पता चला कि रूबी ने अपने प्रेमी गौरव के साथ पति राहुल की हत्या की है.

सौरभ हत्याकांड जैसा हत्याकांड

शनिवार को कपड़ों के आधार पर परिजनों ने भी राहुल की पहचान की. पुलिस ने तुरंत रूबी और गौरव को अरेस्ट कर लिया. दोनों ने बताया कि मेरठ के सौरभ हत्याकांड में जिस तरह मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर शव के टुकड़े किए थे, उसी तरह उन दोनों ने भी राहुल के शरीर के टुकड़े किए और अलग-अलग पॉलीथिन में भरा.

पुलिस की फोरेंसिक टीम ने राहुल के घर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं. अंदेशा जताया जा रहा है कि हत्या घर के अंदर ही की गई. फिर शव के टुकड़े कर उन्हें बैग में भरकर फेंक दिया गया. कटे हुए कई अंग अब भी पुलिस को नहीं मिले हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

सिर और कई अंग अभी भी गायब

सम्भल पुलिस के लिए अब सबसे बड़ी चुनौती है राहुल के गायब अंगों (सिर और अन्य हिस्सों) को बरामद करना. पुलिस आरोपियों की निशानदेही पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. कोतवाली प्रभारी ने बताया कि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियारों की बरामदगी और साजिश की पूरी परतें खोलने के लिए दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर लोगों की रूह को कंपाकर रख दिया है.