Encounter of criminals in Panipat, one shot, 3 accomplices alsoपानीपत में बदमाशों का एनकाउंटर, एक को लगी गोली, 3 साथी भी अरेस्ट, व्यापारी से मांगी थी ढाई करोड़ की फिरौती

पानीपत में बदमाशों का एनकाउंटर, एक को लगी गोली, 3 साथी भी अरेस्ट, मांगी थी ढाई करोड़ की फिरौती

Encounter of criminals

Encounter of criminals in Panipat, one shot, 3 accomplices also

पानीपत के नौल्था गांव के पास देर रात सोनीपत एसटीएफ यूनिट और सीआईए-1 पानीपत पुलिस की संयुक्त टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके तीन साथी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं।

मुठभेड़ के दौरान शहमालपुर निवासी परमीत के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को इलाज के लिए पानीपत सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके तीन साथी देवेंद्र, साहिल और अमन को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो विदेशी पिस्टल, एक देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए बदमाश वही हैं, जिन्होंने हाल ही में पानीपत के एक व्यापारी से खुद को बंबीहा गैंग का सदस्य बताकर ढाई करोड़ रुपए की फिरौती मांगी थी । व्यापारी द्वारा कॉल बंद करने के बाद आरोपियों ने एक वॉइस मैसेज भी भेजा था, जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया था। सौजन्य - DB