डबवाली में CIA को मिली बड़ी कामयाबी: 10 करोड़ की नशे की गोलियां बरामद, CIA ने तस्कर को पकड़ा,
- By Gaurav --
- Monday, 22 Dec, 2025
CIA achieves major success in Dabwali: Drugs worth Rs 10
सीआईए डबवाली की टीम ने नशीले पदार्थों की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 करोड़ रुपए बाजार मूल्य की 2 लाख 95 हजार प्रतिबंधित नशे की नशीली गोलियां बरामद की हैं। यह कार्रवाई सावंतखेड़ा गांव के नजदीक टोल प्लाजा पर की गई।
सीआईए डबवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल के नेतृत्व में सुभाष चंद्र और ईएसआई सीआईए की टीम को सूचना मिली थी कि एक टैक्सी के जरिए बड़ी मात्रा में नशीला सामान ले जाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर टीम ने पंजाब रजिस्ट्रेशन की एक अर्टिगा कार को टोल प्लाजा के पास रोककर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान पुलिस को कार के अंदर से छह बड़े कार्टून मिले, जो नशे की गोलियों से भरे हुए थे। गोलियों की संख्या 2,95,000 बताई जा रही है, जिनका अंतरराज्यीय बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 10 करोड़ रुपए है। जांच में पता चला है कि आरोपी रोहतक से यह नशीला सामान लेकर आया था और उसे पंजाब के मलोट क्षेत्र में सप्लाई करने वाला था। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान कुलदीप सिंह के रूप में हुई है, जो पंजाब के मुक्तसर जिले के खोखर गांव का रहने वाला है।