Long-distance train travel to become more expensive from December 26:

26 दिसंबर से महंगी हो जाएगी लंबी दूरी की रेल यात्रा: इतना बढ़ा किराया

undefined

Long-distance train travel to become more expensive from December 26:

भारतीय रेलवे ने आम लोगों के लिए ट्रेन में सफर करना थोड़ा महंगा कर दिया है. रेलवे ने रेल टिकट का किराया बढ़ाने का ऐलान किया है, जो 4 दिन बाद यानी 26 दिसंबर से लागू होगा. किराया बढ़ाने से रेलवे को 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई होने की उम्मीद है, रेलवे के इस बड़े बदलाव से लंबी दूरी की ट्रेनों में ज्यादा किराया देना होगा

 वहीं बहुत से यात्रियों पर इस बदलाव का असर नहीं होने वाला है. दिल्ली से आगरा, मथुरा, अलीगढ़, सहारनपुर, पानीपत, रेवाड़ी, अलवर, दौसा, रुड़की, हरिद्वार जैसे स्टेशनों का किराया महंगा नहीं होने वाला है.

भारतीय रेलवे ने लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराया बढ़ाया है. 215 किलोमीटर से ज्यादा लंबी यात्रा करने वाले लोगों को 1 पैसा प्रति किमी ज्यादा देना होगा. वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन-एसी और एसी श्रेणियों में 2 पैसे प्रति किलोमीटर ज्यादा किराया लगेगा. यानी स्पष्ट है कि अगर कोई यात्री 500 किलोमीटर की नॉन-एसी यात्रा करता है, तो उसे महज 10 रुपये ज्यादा देने होंगे.