Panchkula Ghaggar River: पंचकूला में घग्गर नदी का रौद्र रूप; जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर, बारिश-बाढ़ से ये पुल हुए क्षतिग्रस्त

पंचकूला में घग्गर नदी का रौद्र रूप; प्रशासन हाई अलर्ट पर, बारिश-बाढ़ से ये पुल हुए क्षतिग्रस्त, रास्तों पर डायवर्जन, ट्रैफिक एडवाइजरी

  Panchkula Ghaggar River Water Level Cross Danger Mark High Alert

Panchkula Ghaggar River Water Level Cross Danger Mark High Alert

Panchkula Ghaggar River: हरियाणा के पंचकूला में घग्गर नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। लगातार भारी बारिश और सुखना लेक से छोड़े जा रहे पानी के चलते घग्गर का जलस्तर इस कदर बढ़ गया है कि वह खतरे के निशान को पार कर गया है। घग्गर में जलस्तर बढ़ने से आसपास के खेत और कई रास्ते जलमग्न हो गए हैं। वहीं घग्गर नदी के उफान को देखते हुए पंचकूला जिला प्रशासन हाई अलर्ट मोड में है। प्रशासन ने खतरे को देखते हुए लोगों को घग्गर से दूरी बनाए रखने की हिदायत जारी की है।

  Panchkula Ghaggar River Water Level Cross Danger Mark High Alert

पुल हुए क्षतिग्रस्त, रास्तों पर डायवर्जन

पंचकूला ट्रैफिक पुलिस ने लोगों की सुविधा व सुरक्षा को देखते हुए कुछ रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट किया है और वाहन चालकों से अपील की है कि वे बताए गए वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें। जानकारी के अनुसार, भारी बारिश-बाढ़ से अलीपुर से खटौली गांव के बीच नदी पर बना पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। ऐसे में खटौली जाने वाले वाहन चालक मौली व रायपुर रानी होकर या मट्टावाला मार्ग से होकर खटौली पहुंच सकते हैं। इसी तरह मौली से बरवाला मार्ग के बीच पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण इस रास्ते की ओर यातायात बाधित हो गया है।

वहीं पंचकूला में भारी बारिश के चलते कई और स्थानों पर भी सड़कों को नुकसान पहुंचा है। आवागमन के रास्तों पर जलभराव की स्थिति बनी हुई है। साथ ही कई स्थानों पर सड़कों पर गड्ढे और निर्माणाधीन कार्य के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई है। विकास नगर नाका पर सड़क टूटी हुई है, जिससे ट्रैफिक प्रभावित है और जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वहीं बरवाला बस स्टैंड से बरवाला बाईपास, सुखोमाजरी बाईपास से नवां नगर टी प्वाइंट, मल्लाह मोड़ पिंजौर से परवाणु बॉर्डर कालका तक, मौली से प्यारेवाला मार्ग और मट्टावाली से त्रिलोकपुर मोड़ तक यातायात प्रभावित हो रहा है।

इसके अलावा कोहनी साहब गुरुद्वारा से साई डेयरी की ओर रेलवे पुल के नीचे पानी का भराव है, जबकि अमरटैक्स रेड लाइट और माजरी चौक पर भी पानी जमा होने से ट्रैफिक की गति धीमी बनी हुई है। इंडस्ट्रियल एरिया से बलटाना की तरफ पुल के नीचे सड़क टूटने और पानी भरने के कारण भी वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

  Panchkula Ghaggar River Water Level Cross Danger Mark High Alert

डीसीपी ट्रैफिक की लोगों से खास अपील

डीसीपी ट्रैफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे बारिश और बाढ़ से प्रभावित मार्गों का उपयोग परिस्थितियों के अनुसार करें और जिन रास्तों पर यातायात पूर्णत: बंद है, वहां वैकल्पिक मार्ग अपनाएं। साथ ही सावधानीपूर्वक ड्राइविंग करें। आपातकालीन स्थिति में संपर्क करने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष नंबर 0172-2562135 व पुलिस कंट्रोल रुम नंबर 7508324900 व डायल 112 पर तुरंत सूचना दी जा सकती है। पुलिस ने अपील की है कि नदी और नालो से उचित दूरी बनाएं रखे।

रिपोर्ट- आदित्य शर्मा