पाकिस्तान के लाहौर में सीरियल ब्लास्ट; एक के बाद एक कई धमाके, धमाकों से अफरातफरी, एयर सायरन बज रहे, वीडियो आए सामने

Pakistan Lahore Serial Blasts Video News Update
Lahore Serial Blasts: पहलगाम हमले के बाद भारत ने 7 मई की रात पाकिस्तान में 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया और कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी भी मारे गए। भारत के इस हमले के बाद से पूरे पाकिस्तान में भारी हलचल मची हुई है। पाकिस्तान के लाहौर, गुजरांवाला, सियालकोट, इस्लामाबाद, कराची, रावलपिंडी जैसे शहरों में दहशत का गज़ब माहौल देखा जा रहा है। भारत ने पाकिस्तान की नींद उड़ा रखी है। वहीं इसी बीच अब पाकिस्तान के लाहौर में सीरियल ब्लास्ट होने की खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि, लाहौर में वाल्टन एयरपोर्ट (लाहौर ओल्ड एयरपोर्ट) और गुलबर्ग समेत तीन इलाक़ों में एक के बाद एक कई धमाके हुए हैं। ये धमाके इतने तेज थे कि, दो-तीन किलोमीटर दूर तक सुने गए। वहीं पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से भी यह बताया जा रहा है कि, लाहौर में धमाके हुए हैं। पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया जा रहा है कि, भारत ने पाकिस्तान की सीमा में जासूसी के लिए ड्रोन भेजा था। जिसे पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम ने मार गिराया।
पाकिस्तानी मीडिया ने दावा किया कि, भारत का ड्रोन 5 से 7 फीट का था। इसे भारतीय सीमा से उड़ाया गया था। फिलहाल, पाकिस्तानी मीडिया का भरोसा नहीं किया जा सकता। असल में धमाकों की सच्चाई क्या है? किस किस्म के ये धमाके थे और किसने किए? इसकी स्पष्ट जानकारी आनी बाकी है। बहराल, इन धमाकों से लाहौर में अफरातफरी मच गई है। यहां सेना और पुलिस को सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जा रहा है। लोग भी दहशत में आ गए हैं। धमाकों में नुकसान की भी अभी जानकारी नहीं है।
बहराल, अभी तक ऐसी कोई भी आधिकारिक रिपोर्ट नहीं आई है कि, लाहौर में हुए धमाके भारत के एक्शन से संबन्धित हैं। अभी तक जानकारी के अनुसार, भारत की तरफ से लाहौर में कोई हमला नहीं हुआ है। कोई मिसाइल नहीं दागी गई और कोई सटीक हमला नहीं किया गया। यह भी माना जा रहा है कि, पाकिस्तान की सेना लाहौर में भारत के खिलाफ कोई एक्सरसाइज कर रही थी। जिसमें पाकिस्तानी सेना के अभ्यास में ही कोई चूक हुई और ये धमाके हुए।
दूसरी तरफ यह भी माना जा रहा है कि, स्थानीय आतंकी संभवतः मौके का फायदा उठाकर अपनी तैयारी चेक कर रहे हों और ये उन्होंने ही ये धमाके किए हों। क्योंकि पाकिस्तान का कुछ नहीं जा कहा जा सकता। फिलहाल, धमाकों के वीडियो सामने आए हैं। जिनमें एयर सायरन बजते सुने जा रहे हैं और लोगों को सड़कों पर देखा जा रहा है। वहीं लाहौर एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। साथ ही कराची, सियालकोट, इस्लामाबाद में भी सभी उड़ानें रोक दी गईं हैं।
यहां देखें भारत ने किस तरह लिया बदला