पंचकूला के बरवाला में प्राइवेट बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत
BREAKING
'बिहार में 20-25 हजार में लड़की मिलती'; BJP सरकार में महिला मंत्री के पति का बेशर्मी वाला बयान, अब जमकर मचा है बवाल हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए कई ट्रेनी IAS अफसर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे; पूछा- हम शुरुवात कर रहे तो किन चीजों का ध्यान रखें, उन्होंने ये 2 बातें कहीं हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं

पंचकूला के बरवाला में प्राइवेट बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की दर्दनाक मौत

Painful Death in Panchkula

Painful Death in Panchkula

Painful Death in Panchkula: राष्ट्रीय राजमार्ग 07 पर सुल्तानपुर बरवाला बाईपास के नजदीक एक प्राइवेट बस ने मोटरसाइकिल सवार(motorcycle rider) एक युवक को टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर मौत(death on the spot) हो गई। मिली जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट बस(private bus) बरवाला की ओर से पंचकूला जा रही थी जैसे ही बस सुल्तानपुर बरवाला बाईपास पर पहुंची। तो पंचकूला की तरफ से आ रही अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे एक युवक को बस चालक ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे शीघ्र ही इलाज के लिए नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम सुमित बताया जा रहा है जोकि बरवाला हिसार का निवासी है। वह अलीपुर इंडस्ट्री एरिया में किसी कंपनी का काम करता है।

यह पढ़ें: