करवाचौथ पर जीजा के साथ भागी पत्नी को लेकर बोला युवक, उसकी जिंदगी के लिए नहीं मौत के लिए रखूंगा व्रत

करवाचौथ पर जीजा के साथ भागी पत्नी को लेकर बोला युवक, उसकी जिंदगी के लिए नहीं मौत के लिए रखूंगा व्रत

Wife Ran Away with her Brother-in-Law

Wife Ran Away with her Brother-in-Law

Wife Ran Away with her Brother-in-Law: मेरठ में करवाचौथ पर जीजा के साथ भागी महिला की हर तरफ चर्चा हो रही है. इस घटना के बाद महिला के पति का बयान सामने आया है. जिसमें उसने कहा है कि अब वो अपनी पत्नी की मौत पर व्रत रखेगा. पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाई और कहा कि वो अपने बच्चे को वापस पाना चाहता है. 

जानकारी के मुताबिक जानी क्षेत्र के रहने वाले अशोक की शादी 2019 में गंगानगर के अमहेड़ा की रहने वाली प्रिया के साथ हुई थी शादी के बाद दोनों खुश थे और उनका 18 महीने का एक बेटा भी है. मंगलवार पीड़ित अशोक मेरठ के एसएसपी ऑफिस पहुंचा और उसने बताया कि उसकी पत्नी  जीजा के साथ फरार हो गई. जब वो शाम को काम से घर लौटा और आसपास के लोगों ने इसके बारे में बताया.

पत्नी को ढूंढने की गुहार लगाने थाने पहुंचा पति

पीड़ित अशोक मजदूरी करता है, करवाचौथ के दिन उसका जीजा राहुल घर आया पत्नी को और बच्चों को भगा ले गया. अशोक ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को करवा चौथ की शॉपिंग भी कराई थी. इसके अलावा उसने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि घर में रखे 15 हजार रुपये के जेवर भी पत्नी अपने साथ ले गई. अशोक ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसकी पत्नी प्रिया व उसके पुत्र को सकुशल बरामद किया जाए और आरोपी राहुल के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जाए. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं, इस मामले में एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया की थाना जानी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति द्वारा आरोप लगाया गया है कि उसकी पत्नी को उसका बहनोई भागा कर ले गया है. प्रार्थना पत्र दिया गया है, पूरी मामले की जांच कर उसी के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी. महिला और युवक को ढूंढने में पुलिस की टीमें लगी हैं, साथ ही सर्विलांस की मदद भी ली जा रही है.

यह पढ़ें:

हो गया कांड ... और कर लो गवर्नर को तलब; यूपी में SDM ने अपने ही हाथों मार ली पांव पर कुल्हाड़ी, सस्पेंड करने का ऑर्डर जारी

पति को नागवार गुजरा पत्नी का आईब्रो सेट करना, वीडियो कॉल पर ही दे दिया तीन तलाक

केजीएमयू की एमबीबीएस छात्रा ने की आत्महत्या की कोशिश, कर्मचारियों ने दरवाजा तोड़कर निकाला