पति को नागवार गुजरा पत्नी का आईब्रो सेट करना, वीडियो कॉल पर ही दे दिया तीन तलाक

पति को नागवार गुजरा पत्नी का आईब्रो सेट करना, वीडियो कॉल पर ही दे दिया तीन तलाक

UP Triple Talaq

UP Triple Talaq

UP Triple Talaq: उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक बीवी को उसके शौहर ने मामूली बात पर तलाक दे दिया. बीवी का कुसूर इतना था कि उसने अपनी आइब्रो बनवा ली थी. शौहर सऊदी अरब में नौकरी करता है. हैरान करने वाली बात यह है कि शौहर ने वीडियो कॉल के जरिए बीवी की आइब्रो को देखा और कॉल करके तलाक दे दी. पुलिस ने बीवी की शिकायत पर शौहर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

पीड़ित महिला कानपुर शहर के बादशाही नाका थाना इलाके की रहने वाली है. पीड़िता ने बताया कि साल 2022 में उसका निकाह प्रयागराज के युवक से हुआ था. उसका शौहर सऊदी अरब में ड्राइवर की नौकरी करता है. शादी के 3 महीने के बाद ही उसका शौहर सऊदी अरब में नौकरी के लिए चला गया. बीच-बीच में उसका शौहर सऊदी अरब से प्रयागराज आता था. अगस्त के महीने में शौहर फिर से घर आया और 1 महीने बाद वापस सऊदी लौट गया. शौहर के लौटने पर वह अपने मायके कानपुर आ गई.

वीडियो कॉल पर देखी आइब्रो, कॉल करके दे दी तलाक

पीड़िता का आरोप है कि बीते 4 अक्टूबर को कानपुर स्थित उसके घर के पास ही शादी का प्रोग्राम था. इस प्रोग्राम में शामिल होने के लिए वह गई हुई थी. इसी दौरान सऊदी अरब से पति का वीडियो कॉल आ गया. उसने घर वापस आकर वीडियो कॉल पर अपने शौहर से बात की. बात करते समय शौहर की नजर अचानक उसकी आंखों पर गई. आरोप है कि शौहर ने आंखें देखते ही कहा कि मना करने के बावजूद तुमने आइब्रो क्यों बनवाई?. उसनेआइब्रो नहीं बनवाने की बात कही. इतने में शौहर ने गुस्से में वीडियो कॉल काट दिया. वीडियो कॉल के काटे जाने के बाद तुरंत शौहर ने फोन पर कॉल कर उसे तलाक दे दिया.

पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

पीड़िता ने पूरी बात अपने घर में मां को बताई. मां ने तलाक के मसले को जानने के लिए शहर काजी से संपर्क किया. जब उन्हें इत्मीनान हो गया कि इस्लाम के मुताबिक तलाक हो गई है, तो उन्होंने 12 अक्टूबर को पुलिस कमिश्नर ऑफिस में जाकर शिकायत की. पीड़िता की मां ने बताया की ससुराल के लोग दहेज के लिए भी लगातार दबाव बनाते थे. इसलिए पुलिस से जाकर इस पूरे मामले की शिकायत की गई, पुलिस ने जांच के आदेश दिए थे. अब इस पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है.

यह पढ़ें:

रिटायर्ड IAS ने महिला को जड़े थप्पड़ तो पति ने दिया पीट; लिफ्ट में कुत्ते के आने पर विवाद, बहस के बाद छिड़ गई 'महाजंग' VIDEO

मां विंध्यवासिनी के सीएम योगी ने किए दर्शन, मिर्जापुर को दी 202 करोड़ की सौगात, मेडिकल कॉलेज भी जल्द हो पूरा

लखनऊ: पार्क में कुत्ते को शौच कराने से रोका तो भड़की मालकिन, शिकायत करने वाली महिला के ऊपर छोड़ दिया जानवर, फिर...