Nushrratt Bharuccha Stuck in Israel| इजराइल में फंस गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा, नहीं हो पा रहा संपर्क, मारे गए इतने इजराइली

इजराइल में बुरी फंस गई ये बॉलीवुड एक्ट्रेस; नहीं हो पा रहा है संपर्क, अब तक मारे गए इतने इजराइली, बदले में हमास भी बटोर रहा लाशें

Nushrratt Bharuccha Stuck in Israel Hamas War Latest Updates

Nushrratt Bharuccha Stuck in Israel Hamas War Latest Updates

Nushrratt Bharuccha Stuck in Israel: फिलिस्तीन के हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया है। जिसके बाद इजराइल युद्ध का ऐलान कर भयंकर कार्रवाई कर रहा है। लेकिन इस बीच बॉलीवुड से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि, बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बीते दिनों इजराइल गईं हुईं थीं और अब इस युद्ध के बीच वह बुरी तरह से वहां फंस गईं हैं। नुसरत भरूचा से उनकी टीम और परिवार का किसी भी प्रकार से संपर्क नहीं हो पा रहा है। जिसके चलते हड़कंप मचा हुआ है। पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री भी परेशान है।

Nushrratt Bharuccha Stuck in Israel Hamas War Latest Updates
Nushrratt Bharuccha Stuck in Israel Hamas War Latest Updates

 

नुसरत भरूचा से आखिरी बार संपर्क कब हुआ?

बताया जाता है कि, बीते शनिवार को जब हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया तो इस शुरुवाती दौर में ही नुसरत भरूचा से आखिरी बार संपर्क हो पाया था। उस समय नुसरत भरूचा एक बेसमेंट में थीं और सुरक्षित थीं। लेकिन इसके बाद फिर नुसरत भरूचा से कोई संपर्क नहीं हो पाया। नुसरत से लगातार संपर्क साधने की कोशिश की जा रही है।

Nushrratt Bharuccha Stuck in Israel Hamas War Latest Updates
Nushrratt Bharuccha Stuck in Israel Hamas War Latest Updates

 

इजराइल क्यों गईं नुसरत भरूचा?

जानकारी के अनुसार, नुसरत भरूचा 'हाइफा इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल' में हिस्सा लेने के लिए इजराइल गई थीं। नुसरत भरूचा को यह अंदाजा नहीं था कि उनके सामने ऐसी स्थिति पैदा हो जाएगी। बता दें कि, नुसरत भरूचा बॉलीवुड की काफी नामी एक्ट्रेस हैं। नुसरत ने 'प्यार का पंचनामा' और 'ड्रीम गर्ल' जैसी फिल्मों में काम किया है।

हमास के हमले में 200 से ज्यादा इजराइली मारे गए

बीते शनिवार को सुबह हमास आतंकियों ने इजराइल पर हमला किया था और उसके जारी हमले के बीच अब तक 200 से ज्यादा इजराइली मारे गए हैं, जिनमें कुछ सनिक भी शामिल हैं। वहीं 1000 के करीब इजराइली घायल हैं। आतंकियों ने इजराइल की सड़कों पर कत्लेआम किया है। यहां तक की घरों में जाकर निर्दोष लोगों को मारा है। बेरहम आतंकियों ने महिलाओं और बच्चों तक को नहीं छोड़ा। खासकर इजराइली महिलाओं के साथ बेहद ज्यादा बर्बरता की.

दरअसल, हमास आतंकियों ने पहले इजरायल पर लगातार हजारों रॉकेट दागे और फिर इसके बाद गाजा पट्टी से घुसपैठ की। हमास के रॉकेट हमले में भी कई इजराइली लोगों की जान गई। वहीं इजराइल में घुसपैठ करने के बाद आतंकियों ने तमाम इजराइली नागरिकों को बंधक बनाया और उनकी हत्या की। आतंकी सड़क से निकल रहे नागरिकों पर गोलियां बरसा रहे थे। वहीं आतंकी नागरिकों के शव के साथ भी बेहद बर्बरता करते देखे गए। आतंकियों ने शवों के साथ परेड की। आतंकी इजराइली महिलाओं को किडनैप करके अपने साथ ले गए और बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि, आतंकियों ने कई इजराइली नागरिकों को बंधक बना रखा है।

इजराइल के बदले में हमास का बुरा हाल

हमास ने इजराइल के साथ जो किया सो किया लेकिन अब वह बदले का अंजाम भुगत रहा है। इजराइल की जवाबी कार्रवाई में हमास के ठिकाने के ठिकाने नष्ट कर दिये जा रहे हैं साथ ही इस बीच 230 से ज्यादा फिलिस्तीनी और हमास आतंकियों के मारे जाने की खबर है। बता दें कि, इज़राइल ने 'ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स' की घोषणा की है जिसके बाद इजराइली एयर फोर्स हमास आतंकियों और उनके ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर रही है। इजराइली एयर फोर्स की तरफ से तेज बमबारी कर आतंकी ठिकाने ध्वस्त कर दिए जा रहे हैं। इसके अलावा जमीनी स्तर पर इजराइल की आर्मी मोर्चा संभाले हुए है।