राधा अष्टमी पर टेरा लेवेंनियम सोसाइटी में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ एवं भंडारा

Nine Kundiya Gayatri Maha Yagya and Bhandara
फरीदाबाद। दयाराम वशिष्ठ: Nine Kundiya Gayatri Maha Yagya and Bhandara: राधा अष्टमी के शुभ अवसर पर टेरा लेवेंनियम सोसाइटी, सेक्टर-75 में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रजत अग्रवाल, अर्चिता अग्रवाल एवं उनकी टीम के सौजन्य से संपन्न हुआ।
महायज्ञ में सोसाइटी के सभी निवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और धार्मिक अनुष्ठान का लाभ उठाया। यज्ञ के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोसाइटी के अनेक लोगों का विशेष योगदान रहा, जिनमें प्रमुख रूप से डी.के. सोनी, सुधीर , नरेन चौधरी, अरुण कुमार, जोगिंदर पांचाल, जोगिंदर तेवतिया, अमित गौतम, मुदित अग्रवाल, मुकेश सिंह, बृजमोहन तथा श्री राम गौतम शामिल रहे।
इस अवसर पर सोसाइटी की टीम ने मिलकर आईरिस प्लाज़ा से पधारे आर.सी. अरोड़ा एवं नीरज का हार्दिक स्वागत किया। साथ ही सोसाइटी की प्रतिभाशाली बालिका आनंदित उपाध्याय को भी सम्मानित किया गया, जिसने हाल ही में चीन में आयोजित खेल प्रतियोगिता में लॉन टेनिस में स्वर्ण पदक जीतकर सोसाइटी एवं देश का गौरव बढ़ाया।
इस सम्मान से न केवल आनंदित उपाध्याय का उत्साहवर्धन हुआ, बल्कि अन्य बच्चों को भी आगे बढ़ने और उत्कृष्ट उपलब्धियाँ हासिल करने के लिए प्रेरणा मिली।