National President Jagat Prakash Nadda while addressing a public meeting in Jasur of Noorpur district said- BJP will win all the four seats of Himachal, people are happy with Modi's tenure

राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जिला नूरपुर के जसूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- हिमाचल की चारों सीटें हर हाल में जीतेगी बीजेपी, जनता मोदी कार्यकाल से खुश

JP Nadda Mission 2024

National President Jagat Prakash Nadda while addressing a public meeting in Jasur of Noorpur distric

नूरपुर:देशभर में बीजेपी ही एकमात्र पार्टी है जोकि परिवारवाद से अछूती है जबकि अन्य सभी पार्टियां परिवारवाद में फंसी हुआ हैं। यह बात बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जिला नूरपुर के जसूर में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। नड्डा ने कहा कि बीजेपी आम कार्यकर्ता की पार्टी है, जिसमें कार्य करने वालों का पूरा मान-सम्मान होता है। आज एक आम कार्यकर्ता प्रधानमंत्री है तथा आम कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष है। उन्होंने कहा कि किसान का बेटा जयराम ठाकुर प्रदेश का सीएम रहा है।

बीजेपी का हर कार्यकर्ता एक सिपाही की भांति पार्टी को शिखर तक पहुंचाने में जुटा हुआ है। हिमाचल प्रदेश में लोस चुनाव होने को हैं तथा बीजेपी चारों सीटों को हर सूरत में जीतकर ही रहेगी। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का नाम सुनहरी अक्षरों में लिखा जा रहा है। देश की जनता मोदी के कार्यकाल से खुश है तथा अब पुनः उनको पीएम देखना चाहती है।

जनता कांग्रेस राज से आहत हो गई है

जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश की जनता को 10 गारंटियों का झूठा प्रलोभन दिखाकर लूटा है जबकि अब यह गारंटियां कांग्रेस के गले की फांस बनी हुई हैं। प्रदेश की सरकार का कार्यकाल 6 माह होने को हे लेकिन अभी तक एक भी गारंटी पूरी नहीं हुई है। जनता कांग्रेस राज से आहत हो गई है तथा लोस चुनाव में इसका जवाब देगी। इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने जसूर में बीजेपी पार्टी कार्यालय का शुभारंभ किया। उनका जसूर में पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया। इस मौके पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल, प्रदेश महामंत्री सिद्धार्थन, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सहप्रभारी संजय टण्डन, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, पूर्व मंत्री विपिन परमार, बीजेपी नेता संजय गुलेरिया इत्यादि उनके साथ मौजूद रहे।