मंडी पंडोह मार्ग पर चारमील के समीप पहाड़ दरकने से नेशनल हाईवे बंद
- By Arun --
- Friday, 05 May, 2023

National Highway closed due to mountain crack near Charmeel on Mandi Pandoh road
मंडी:मंडी पंडोह मार्ग पर चारमील के समीप पहाड़ दरकने से नेशनल हाईवे बंद हो गया है। सड़क मार्ग को बहाल करने का काम जारी है लेकिन बीच-बीच पहाड़ से पत्थर गिर रहे हैं। प्रशासन के मुताबिक शाम चार बजे बजे तक नेशनल हाईवे बहाल किया जा सकता है।
मंडी से कुल्लू जाने वाली छोटी गाड़ियां बाया कटौला तथा कुल्लू की तरफ से नीचे जाने वाली छोटी गाड़ियां पंडोह से वाया चैल-चौक भेजी जा रही हैं। भारी वाहनों को इन दोनों ही सड़कों पर न जाने की सलाह दी गई है। सड़क की नवीनतम स्थिति व खुलने का संभावित समय प्रत्येक घंटे मंडी पुलिस की वेबसाइट mandipolice.in पर अपडेट किया जाएगा।