मेरा शहर मेरा मान मुहिम से बदलेगी इलाके की सूरत
BREAKING
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के CAFE पर हमला; कनाडा में गोलीबारी कर कार से भागे हमलावर, इस आतंकवादी ने ली जिम्मेदारी छात्रों ने स्कूल में प्रिंसिपल का मर्डर किया; हरियाणा में होश उड़ाने वाली वारदात, चाकू से कई वार कर गोदते रहे, किसी बात पर नाराज थे पंजाब-हरियाणा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी; हिमाचल और उत्तराखंड के लिए अगले 6-7 दिन भारी, दिल्ली-NCR में भूकंप के झटके जम्मू में रेल हादसा; पंजाब आ रही ट्रेन पटरी से उतरी, लैंडस्लाइड होने के चलते डिरेल, पत्थरों के साथ मलबा अचानक ट्रैक पर आया गुरु किसे बनाना चाहिए; वृंदावन वाले संत प्रेमानंद महाराज से जानिए, दीक्षा लेने से पहले किया सावधान, नहीं समझे तो बन सकता अपराध

मेरा शहर मेरा मान मुहिम से बदलेगी इलाके की सूरत

My City Mera Mann

My City Mera Mann

मोहाली। My City Mera Mann: पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार राज्य भर में मेरा शहर-मेरा मान(My City Mera Mann) (हर शुक्रवार) कार्यक्रम संबंधी जागरूकता मुहिम(awareness campaign) चलाई जा रही है। इसी मुहिम के तहत आज खरड़ शहर के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल वार्ड नंबर 11 गांव फतेहउल्लापुर में नगर कौंसिल खरड़(Municipal Council Kharar) द्वारा साफ सफाई, फीलिंग, पेड़ों की छंटाई तथा मलबे के ढेर उठाये गये। इस सफाई मुहिम में आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं, वर्करों तथा वार्ड के पार्षद द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। इसके अलावा नगर कौंसिल की टीम द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के दो रंग हरा गीला- सूखा नीला कूड़ा अलग अलग देने संबंधी जागरूक किया गया। यह सारा कार्यक्रम जीरो वेस्ट तरीके से करवाया गया। इस कार्यक्रम में सेनेटरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार, ब्रांड एंबेसडर राम सरूप शर्मा, हाकम सिंह इंचार्ज एमएलए दफतर खरड़, पार्षद हरिंदर पाल सिंह, प्रोग्राम को-आर्डीनेटर नरिंदर सिंह, जगजीत सिंह, कर्मजीत सिंह, हरप्रीत कौर, गुरचरण सिंह तथा हरमिंदर सिंह आदि भी शामिल थे।

यह पढ़ें: Catching Cattle in the City: शहर में पशु पकड़ने का ठेका हासिल करने की दौड़ में तीन कंपनियों में टक्कर