मेरा शहर मेरा मान मुहिम से बदलेगी इलाके की सूरत

My City Mera Mann
मोहाली। My City Mera Mann: पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार राज्य भर में मेरा शहर-मेरा मान(My City Mera Mann) (हर शुक्रवार) कार्यक्रम संबंधी जागरूकता मुहिम(awareness campaign) चलाई जा रही है। इसी मुहिम के तहत आज खरड़ शहर के सरकारी एलीमेंट्री स्कूल वार्ड नंबर 11 गांव फतेहउल्लापुर में नगर कौंसिल खरड़(Municipal Council Kharar) द्वारा साफ सफाई, फीलिंग, पेड़ों की छंटाई तथा मलबे के ढेर उठाये गये। इस सफाई मुहिम में आम आदमी पार्टी के प्रमुख नेताओं, वर्करों तथा वार्ड के पार्षद द्वारा विशेष सहयोग दिया गया। इसके अलावा नगर कौंसिल की टीम द्वारा स्कूल के बच्चों को स्वच्छता के दो रंग हरा गीला- सूखा नीला कूड़ा अलग अलग देने संबंधी जागरूक किया गया। यह सारा कार्यक्रम जीरो वेस्ट तरीके से करवाया गया। इस कार्यक्रम में सेनेटरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार, ब्रांड एंबेसडर राम सरूप शर्मा, हाकम सिंह इंचार्ज एमएलए दफतर खरड़, पार्षद हरिंदर पाल सिंह, प्रोग्राम को-आर्डीनेटर नरिंदर सिंह, जगजीत सिंह, कर्मजीत सिंह, हरप्रीत कौर, गुरचरण सिंह तथा हरमिंदर सिंह आदि भी शामिल थे।