Toll Plaza New Law: टोल से मिलेगी मुक्ति: हरियाणा के इस टोल प्लाजा पर लागू होगा मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम

टोल से मिलेगी मुक्ति: हरियाणा के इस टोल प्लाजा पर लागू होगा मल्टी लेन फ्री फ्लो सिस्टम

undefined

Multi lane free flow system will be implemented at this toll plaza in

Toll Plaza New Law: भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की कंपनी IHMCL ने गुजरात के चोर्यासी टोल प्लाजा में देश की पहली मल्टी-लेन फ्री फ्लो टोलिंग प्रणाली के लिए आईसीआईसीआई बैंक से करार किया है। यह प्रणाली एनएच-48 पर लागू की जाएगी।

समझौते पर NHAI मुख्यालय, नई दिल्ली में हस्ताक्षर किए गए। इस दौरान NHAI के अध्यक्ष संतोष कुमार यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

इसी के साथ हरियाणा के घरौंडा टोल प्लाजा पर भी यह सिस्टम लागू करने का समझौता हुआ है। NHAI इस वित्त वर्ष में करीब 25 टोल प्लाजा पर यह व्यवस्था शुरू करने की योजना बना रहा है।

नई टोलिंग प्रणाली में उच्च प्रदर्शन वाले RFID रीडर्स और ANPR कैमरे लगाए जाएंगे। ये फास्टैग और वाहन नंबर को स्वचालित रूप से पढ़ लेंगे। इससे वाहनों को टोल प्लाजा पर रुकना नहीं पड़ेगा। यह व्यवस्था यात्रा का समय कम करेगी और टोल प्लाजा पर होने वाली भीड़ को भी कम करेगी।

NHAI के अध्यक्ष ने कहा कि यह समझौता देश में टोलिंग के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।