Mukesh Ambani ने एक दिन में कमाए 19000 करोड़ रुपये, फिर टॉप-10 में एंट्री की तैयारी?

Mukesh Ambani ने एक दिन में कमाए 19000 करोड़ रुपये, फिर टॉप-10 में एंट्री की तैयारी?

Mukesh Ambani Networth

Mukesh Ambani Networth

Mukesh Ambani Networth: भारत के सबसे धनवान उद्योगपति मुकेश अंबानी एक बार फिर दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में अपनी जगह वापस पा सकते हैं. दरअसल मुकेश अंबानी दुनिया के रईसों के प्रतिष्ठित ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 13वें स्थान पर आ गए हैं और टॉप 10 में जगह बनाने के लिए उनको केवल 3 और उद्योगपतियों को पीछे छोड़ना होगा. ये काम जल्द ही हो भी सकता है क्योंकि मुकेश अंबानी और उनसे आगे के तीन इंडस्ट्रिलियस्ट के बीच दौलत का फासला काफी कम रह गया है.

बीते 24 घंटे में मुकेश अंबानी की कमाई में जोरदार इजाफा (Strong increase in Mukesh Ambani's earnings in the last 24 hours)

एशिया के सबसे धनवान अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी को बीते 24 घंटे में जबरस्त फायदा हुआ है और उनकी नेटवर्थ में 2.35 अरब डॉलर या करीब 19,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की जा चुकी है. इसके दम पर उनकी कुल नेटवर्थ 90 अरब डॉलर से भी ज्यादा हो चुकी है और 90.6 अरब डॉलर पर आ चुकी है. इस पूरे साल की बात करें तो अभी तक मुकेश अंबानी को 3.46 अरब डॉलर का फायदा नेटवर्थ में देखने को मिला है. 

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 13वें स्थान पर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani ranked 13th in Bloomberg Billionaire Index)

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी का 13वां स्थान इस समय है और अब टॉप-10 में दोबारा एंट्री के लिए उन्हें केवल 3 और अरबपति कारोबारियों को पीछे छोड़ना होगा. इनके नाम हैं फ्रेंनकॉइस बेटनकोर्ट मेइर्स (Francoise Bettencourt Meyers) कार्लोस स्लिम और सर्गी ब्रिन. मुकेश अंबानी और इन तीनों उद्योगपतियों की दौलत के बीच का फासला काफी कम रह गया है जिससे ये उम्मीद बनी है कि जल्दी ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन इस टॉप-10 लिस्ट में दाखिल हो जाएंगे.

टॉप-10 अमीरों में आने के लिए मुकेश अंबानी को इन्हें पछाड़ना होगा (Mukesh Ambani will have to beat them to come in top-10 rich)

12 वें स्थान पर फ्रांस के फ्रेंनकॉइस बेटनकोर्ट मेइर्स हैं जिनके पास इस समय 92.6 अरब डॉलर की दौलत है.

11वें स्थान पर मैक्सिको के कार्लोस स्लिम हैं जो इस समय 97.2 अरब डॉलर की संपत्ति के मालिक हैं.

10वें स्थान पर अमेरिका के सर्गी ब्रिन हैं जो 104 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में जगह बनाए हुए हैं.

भारत के ही गौतम अंबानी को इस साल नेटवर्थ में भारी नुकसान (India's Gautam Ambani suffered a huge loss in net worth this year)

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी जो एक समय दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स का दर्जा हासिल कर चुके थे, वो इस समय इस लिस्ट में 21वें स्थान पर हैं और टॉप-20 रईसों में भी नहीं हैं. गौतम अडानी 60.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 21वें स्थान पर काबिज हैं. उन्होंने इस साल अब तक 60.2 अरब डॉलर की दौलत गंवाई है जिसका कारण काफी हद तक अमेरिका की शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट रही जिसके चलते अडानी स्टॉक्स में इस साल भारी गिरावट आई. हालांकि बीते 24 घंटे की बात करें तो गौतम अडानी की संपत्ति में कुल 4.89 लाख डॉलर का इजाफा हुआ है जिसका फायदा उन्हें मिल रहा है.

दुनिया के सबसे अमीर शख्स के स्थान पर बरकरार हैं एलन मस्क (Elon Musk remains in the place of the world's richest person)

247 अरब डॉलर की अकूत नेटवर्थ के साथ टेस्ला के सीईओ एलन मस्क इस समय दुनिया के सबसे दौलतमंद शख्स बने हुए हैं. इस साल अभी तक उनको 110 अरब डॉलर की संपत्ति का फायदा हो चुका है जिसमें से 13 अरब डॉलर उन्होंने बीते 24 घंटे में हासिल किए हैं. 

यह पढ़ें:

कमर्शियल एलपीजी गैस की कीमत में बढ़ोतरी, 7 रुपये बढ़े प्रति सिलेंडर के दाम

टमाटर की कीमतों हुआ बढ़ावा,1 किलो का भाव हुआ 140 रुपए

Gold-Silver Price Today : सोना खरीदने के लिए अब न करें देर, लगातार घट रहे दाम, जानिए पंजाब में नए रेट