MP Jaiprakash targeted Khattar's statement:सांसद जयप्रकाश ने खट्टर के बयान पर साधा निशाना: 'अंबेडकर ने अकेले संविधान नहीं लिखा' को बताया शर्मनाक

सांसद जयप्रकाश ने खट्टर के बयान पर साधा निशाना: 'अंबेडकर ने अकेले संविधान नहीं लिखा' को बताया शर्मनाक

jp

MP Jaiprakash targeted Khattar's statement

MP Jaiprakash targeted Khattar's statement: कैथल में सांसद जयप्रकाश (जेपी) ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के संविधान निर्माण संबंधी बयान पर पलटवार किया है। जयप्रकाश ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट जारी कर खट्टर के बयान, "अकेले बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान नहीं लिखा", को दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक बताया।

सांसद जयप्रकाश ने कहा कि यह बयान न केवल संविधान निर्माता बाबा साहेब के योगदान का अपमान है, बल्कि देश के दलित, पिछड़े और वंचित समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाता है। उन्होंने जोर दिया कि बाबा साहेब ने भारत को केवल संविधान ही नहीं दिया, बल्कि समानता, न्याय और अधिकारों की नींव भी रखी।

जेपी ने अपनी पोस्ट में लिखा कि ऐसे महापुरुषों के योगदान पर सवाल उठाना संविधान और लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है। उन्होंने कहा कि वे बाबा साहेब के विचारों और आदर्शों के प्रति अडिग हैं और ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करते हैं। सांसद ने यह भी टिप्पणी की कि ऐसे निंदनीय बयान देना किसी बड़े मंत्री को शोभा नहीं देता।

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चार दिन पहले फरीदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान यह बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि संविधान केवल एक व्यक्ति ने नहीं लिखा, बल्कि इसके लिए एक समिति बनाई गई थी, जिसके अध्यक्ष डॉ. भीमराव अंबेडकर थे। खट्टर ने स्पष्ट किया था कि संविधान सभा ने इसे लिखा था और लिखने वालों का एक लंबा इतिहास है।