सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव में मोनू ने 279 मत लेकर जीत दर्ज की
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव में मोनू ने 279 मत लेकर जीत दर्ज की

Monu Won the Safai Karamchari Union Election

Monu Won the Safai Karamchari Union Election

अर्थ प्रकाश/अजय चौधरी
चंडीगढ़, 11 मई। Monu Won the Safai Karamchari Union Election: 
सफाई कर्मचारी यूनियन एम.सी. चंडीगढ़ के रविवार को प्रधान पद के हुए चुनाव में मोनू ने कृष्ण कुमार व विक्रम को मात देते हुए जीत दर्ज की है। मोनू ने जहां 279 मत लेकर जीत दर्ज की, वहीं कृष्ण कुमार चड्ढा को 254 व विक्रम को 58 मतों पर ही संतुष्टि करनी पड़ी। 

Monu Won the Safai Karamchari Union Election

    जानकारी के अनुसार 2 मई को मोनू के अलावा प्रधान पद के लिए कृष्ण कुमार चड्ढा व विक्रम ने अपने नामांकन दाखिल किए थे।     
    चुनावों के बारे में जानकारी देते हुए चुनाव समिति के चेयरमैन सतपाल गोगलिया ने बताया कि 3 उम्मीदवारों कृष्ण कुमार, मोनू व विक्रम ने प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये थे। नामांकन पत्र भरते समय तीनों उम्मीदवारों के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी साथ आए और खुशी का इजहार किया था। नामांकन भरते समय चुनाव समिति के चेयरमैन सतपाल गोगलिया, महासचिव सुलिन्दर कुमार एवं अन्य चुनाव समिति के सदस्य सुनील पुहाल, पवन झंझोटड एवं बिजेन्द्र कुमार भी उपस्थित थेे।