सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव में मोनू ने 279 मत लेकर जीत दर्ज की

सफाई कर्मचारी यूनियन के चुनाव में मोनू ने 279 मत लेकर जीत दर्ज की

Monu Won the Safai Karamchari Union Election

Monu Won the Safai Karamchari Union Election

अर्थ प्रकाश/अजय चौधरी
चंडीगढ़, 11 मई। Monu Won the Safai Karamchari Union Election: 
सफाई कर्मचारी यूनियन एम.सी. चंडीगढ़ के रविवार को प्रधान पद के हुए चुनाव में मोनू ने कृष्ण कुमार व विक्रम को मात देते हुए जीत दर्ज की है। मोनू ने जहां 279 मत लेकर जीत दर्ज की, वहीं कृष्ण कुमार चड्ढा को 254 व विक्रम को 58 मतों पर ही संतुष्टि करनी पड़ी। 

Monu Won the Safai Karamchari Union Election

    जानकारी के अनुसार 2 मई को मोनू के अलावा प्रधान पद के लिए कृष्ण कुमार चड्ढा व विक्रम ने अपने नामांकन दाखिल किए थे।     
    चुनावों के बारे में जानकारी देते हुए चुनाव समिति के चेयरमैन सतपाल गोगलिया ने बताया कि 3 उम्मीदवारों कृष्ण कुमार, मोनू व विक्रम ने प्रधान पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किये थे। नामांकन पत्र भरते समय तीनों उम्मीदवारों के साथ भारी संख्या में उनके समर्थक भी साथ आए और खुशी का इजहार किया था। नामांकन भरते समय चुनाव समिति के चेयरमैन सतपाल गोगलिया, महासचिव सुलिन्दर कुमार एवं अन्य चुनाव समिति के सदस्य सुनील पुहाल, पवन झंझोटड एवं बिजेन्द्र कुमार भी उपस्थित थेे।