Missing home food then do not worry zomato will provide home food

घर के खाने की आती है याद? तो घबराएं न, Zomato अब डिलीवर करेगा घर का खाना, कीमत बहुत कम

Missing home food then do not worry zomato will provide home food

Missing home food then do not worry zomato will provide home food

Zomato Home Food Deliver : काम-काज के चक्कर में अक्सर लोगों को घर से दूर रहना पड़ता है इसके लिए तो उन्हें अपना शहर भी छोड़ना पड़ता है और फिर खुद खाना बनाना और ऊपर से नौकरी की थकावट से तो कई बार लोग बना हुआ खाना ही आर्डर कर लेते है पर रेस्टोरेंट के खाने में और घर के खाने में बहुत अंतर होता है क्योंकि हम रोज़ बहार का खाना भी नहीं खा सकते है ऐसे में मां के खाने की बहुत याद भी आती है। पर अब हमे परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने की सुविधा देने वाली कंपनी जोमैटो (Zomato) ने घर जैसा भोजन अपलब्ध कराने के लिए ‘जोमैटो एवरीडे’ (Zomato Everyday) नाम से सेवा शुरू की है। आइए जानते है कितने रुपए में मिलेगा घर का खाना। 

Zomato launches new service 'Everyday' offering home-cooked meals starting  at Rs 89 - BusinessToday

कंपनी के CEO दीपिंदर गोयल ने क्या कहा?
गोयल ने बुधवार को ब्लॉग पर एक पोस्ट में बताया, ‘‘जोमेटो एवरीडे (Zomato Everyday) आपको अपने घर के करीब लाएगा, वह आपको ऐसा भोजन उपलब्ध करवाएगा जिससे आपको घर जैसा महसूस हो। हमारे भोजन साझेदार ‘होम-शेफ’ (खानसामा) के साथ मिलकर काम करेंगे। ये खानसामे आपको घर जैसा, परिपूर्णता से भरा भोजन किफायती दामों पर बस कुछ मिनटों में उपलब्ध करवाएंगे और हर व्यंजन बहुत प्यार और देखरेख के साथ बनाएंगे।’’

अभी गुरुग्राम के चुनिंदा इलाकों में सर्विस की जाएगी शुरू 
गोयल ने बताया कि जोमेटो एवरीडे अभी केवल गुरुग्राम के चुनिंदा इलाकों में ही उपलब्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘ताजा भोजन सिर्फ 89 रुपये में लिया जा सकता है।’’ इसके आलावा कुछ Similar Offers भी दिए गए है जैसे कि ज़ोमैटो में हेल्दी नाम का एक सेक्शन भी है जो इसी तरह का खाना पेश करता है लेकिन खाना कमर्शियल आउटलेट्स/क्लाउड किचन द्वारा बनाया जाता है। यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि ज़ोमैटो घर के बने खाने की गुणवत्ता की जांच कैसे करेगा। स्वस्थ ज़ोमैटो पोषण विशेषज्ञों द्वारा क्यूरेट किया गया भोजन प्रदान करता है और इसे रेस्टोरेंट द्वारा तैयार किया जाता है। मूल्य निर्धारण भी रेस्तरां के भोजन के समान स्तर पर है। फिटनेस प्रेमियों को आकर्षित करने के लिए हेल्दी कुछ लोकप्रिय व्यंजनों के मैक्रोज़ भी प्रदान करता है।

Zomato Launches 'Everyday' Home-style Meal Service, Discontinues 10-Minute  Delivery