Man Heart Attack in Gym Video: Gym में शख्स की 5 सेकेंड में मौत, एक्सरसाइज के बाद जैकेट उतार रहा था
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

हार्ट अटैक का एक और खौफनाक VIDEO; Gym में शख्स की 5 सेकेंड में मौत, एक्सरसाइज के बाद जैकेट उतार रहा था, अचानक लड़खड़ाया और मर गया

Man Heart Attack in Gym Video

Man Heart Attack in Gym Video

Man Heart Attack in Gym Video: हार्ट अटैक के मामले तो पहले भी सामने आते थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से अचानक इन मामलों में बढ़ोतरी हो गई है। ये मामले ऐसे हैं जिनमें हंसते-खेलते, चलते-फिरते, नाचते, अखबार पढ़ते और जिम में एक्सरसाइज करते लोगों की सेकेंडों में मौत हो जा रही है।

हैरानी की बात यह है कि, इन मामलों में नौजवान भी शामिल हैं। वहीं अब हार्ट अटैक का एक और खौफनाक वीडियो सामने आया है। जहां जिम में एक्सरसाइज कर रहे एक शख्स की 5 सेकेंड में मौत हो गई। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देख लोग सन्न हैं और अपनी सहमी हुई प्रतिक्रिया के साथ इसे आगे शेयर कर रहे हैं|

यह पढ़ें- फिर अचानक एक मौत और LIVE VIDEO; दोस्तों के साथ पैदल चल रहा युवक छींक आने के बाद खत्म, बेहद डरावनी है मेरठ की यह तस्वीर

एक्सरसाइज के बाद जैकेट उतार रहा था, अचानक लड़खड़ाया

वीडियो (Indore Gym Video) में देखा जा सकता है कि, जिम हाउस में तमाम लोग एक्सरसाइज़ करने पहुंचे हुए हैं। जहां इन्हीं लोगों में एक शख्स एक्सरसाइज करने के बाद बाहर की तरफ आता हुआ दिखता है और अपनी जैकेट उतारने लगता है। शख्स जैकेट उतार भी नहीं पाता है कि इसी दौरान उसे अचानक हार्ट अटैक आता है और वह लड़खड़ाने लगता है और पास में मौजूद एक जिम मशीन का सहारा लेने की कोशिश करता है।

मगर शख्स जमीन पर गिर जाता है और उसकी मौत हो जाती है। बतादें कि, जमीन पर अचेत होने के बाद शख्स को फौरन अस्पताल ले जाया गया था लेकिन यहां डॉक्टरों ने भी उसे मृत घोषित कर दिया है। मृत शख्स एक होटल मालिक बताया जा रहा है। बताया जाता है कि, शख्स रोज जिम करने आता है लेकिन उसके साथ कभी ऐसा भी हो जाएगा। किसी ने नहीं सोचा था|

वीडियो देखें

जिम के बीच आ रहीं मौत की खबरें चिंताजनक

आजकल जिम का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ गया है। फिटनेस से ज्यादा लोग बॉडी बनाने के पीछे पागलों की तरह भाग रहे हैं। मामलों को देखते हुए हमारे लिए यही सीख है कि जिम करने के पहले ये ज़रूर देखना चाहिए कि हमारी क्षमता कितनी है। दूसरों को देखकर जिम नहीं करना चाहिए। दरअसल, ज्यादा एक्सरसाइज़ से शरीर पर दवाब बढ़ता है और ऐसे में हमारी सांसें खिंचने लगती हैं। जिसके चलते ये सीधे दिल पर प्रभाव डालती हैं और इस वजह से दिल का दौरा पड़ने का ख़तरा ज्यादा रहता है। इसके साथ ही जिम एक्सरसाइज़ करने वाले प्रोटीन भी सोच समझ के ही लें।

यह भी पढ़ें- सावधान! कैसे दबे पांव आती है मौत, इसका जीता जागता नमूना है यह VIDEO, अखबार पढ़ते हुए शख्स को आया Heart Attack और कहानी खत्म

यह भी पढ़ें- धोखा देता दिल: जागरण में पार्वती बनकर नाच रहा था कलाकार, नाचते-नाचते अचानक आया हार्ट अटैक और हुई मौत, लोग समझते रहे कि रोल में है