Sudden Heart Attack While Dancing: जागरण में पार्वती बनकर नाच रहा था कलाकार, नाचते-नाचते अचानक आया हार्ट अटैक
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

धोखा देता दिल: जागरण में पार्वती बनकर नाच रहा था कलाकार, नाचते-नाचते अचानक आया हार्ट अटैक और हुई मौत, लोग समझते रहे कि रोल में है

Sudden Heart Attack While Dancing

Sudden Heart Attack While Dancing

Sudden Heart Attack While Dancing : दिल बड़ा धोखेबाज है... आजकल जिंदगी का कोई भरोसा नहीं रहा है| पता नहीं अब तो कब बाहें पसारकर मौत अपने आगोश में ले ले| दरअसल, देखने में आ रहा है कि आज के समय लोगों को हंसते-खेलते हार्ट अटैक आ जा रहा है और पल में उनकी मौत हो जा रही है|

एक ऐसा ही ताजा मामला जम्मू के एक जागरण से सामने आया है| जहां पार्वती के किरदार में शिव जी को प्रसन्न करने के लिए नाच रहे एक कलाकार को अचानक से हार्ट अटैक आ गया और वह स्टेज पर गिर पड़ा| जिसके बाद उसकी मौत हो गई| इधर मौके पर मौजूद लोग यही सोचते रह गए कि शख्स रोल में है| वो तो काफी देर तक जब शख्स नहीं उठा तो उसे उठाने की कोशिश की गई लेकिन तब तक सब खत्म हो चुका था| कलाकार शख्स का नाम योगेश गुप्ता बताया जा रहा है|

देखें वीडियो

यूपी के मैनपुरी में हनुमान जी का रोल निभा रहे शख्स की भी ऐसे ही हुई मौत

बतादें कि, इससे पहले हाल ही में यूपी के मैनपुरी से एक वीडियो सामने आया था| जिसमें देखा गया था कि एक शख्स राम लीला में हनुमान जी का रोल कर रहा है| राम-राम में मग्न है और इधर से उधर अपनी अदाकारी दिखा रहा है लेकिन इसी बीच अचानक से उसे हार्ट अटैक आ जाता है| जिसके बाद वह स्टेज पर गिर पड़ता है और फिर दोबार उठ नहीं पाता है| लेकिन इस बीच मौके पर मौजूद लोग यही सोचते रहते हैं कि शख्स हनुमान जी के रोल में हैं| शख्स को बड़ी देर बाद उठाया जाता है और तब तक उसकी जान जा चुकी होती है|

देखें वीडियो